500 -1000  नोट BAN से नाराज़ है ये एक्टर , PM के खिलाफ ट्विटर पर खोला मोर्चा 

Samachar Jagat | Friday, 11 Nov 2016 03:17:29 PM
arshad-warsi-raises-lone-voice-in-bollywood-against-pm-narendra-modis-note-ban

नई दिल्ली। बॉलीवुड के ज्यादातर एक्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोट पर बैन लगाने के फैसले की सराहना कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन से शाहरुख खान तक ने मोदी सरकार के इस फैसले की सोशल मीडिया पर सराहना की है। लेकिन अभिनेता अरशद वारसी को पीएम मोदी का ये फैसला बिलकुल पसन्द नहीं आया। अरशद ने सोशल मीडिया में पीएम मोदी के इस फैसले की आलोचना की है। 

दिसंबर में रिलीज होगी प्रियंका चोपड़ा द्वारा निर्मित पहली पंजाबी फिल्म 

अरशद वारसी ने ट्वीट किया , ' 'ईओडब्ल्यू (इकॉनोमिक ऑफेंसेस विंग) ने मेरे टैक्स जमाकर कमाए गए मेहनत के पैसों को मेरे बैंक अकाउंट से निकाल लिया और मैं इस बारे में कुछ नहीं कर पाया।'

उन्होंने आगे कहा, 'मोदीजी अगर आप सच में देश में कुछ सकारात्मक बदलाव करना चाहते हैं, तो एकतरफा कानून को बदलें। क्या मुझे टैक्स चुकाने के बाद कमाई गई मेरी व्हाइट मनी वापस मिल सकती है?'

अरशद ने अगले ट्वीट में लिखा, 'एक बेईमान कंपनी को सरकार देश में व्यापार करने की इजाजत दे देती है और टैक्स भरने वाले आम लोगों को इसका हर्जाना भुगतना पड़ सकता है। आखिर जस्टिस कहां है?'

film review  : रॉक ऑन' से फीकी रही 'रॉक ऑन 2

उन्होंने आगे लिखा, 'अगर मैं गलत हूं तो हर क्रिमिनल लॉयर को टैक्स चुकाने के बाद कमाई गई रकम ईओडब्ल्यू को देनी चाहिए, क्योंकि उन्हें वे पैसे क्रिमिनल्स से मिले हैं।'

अरशद वारसी इस पूरे मुद्दे पर इतने ज्यादा नाराज हैं कि उन्होंने आखिर में ट्वीट कर लिखा, 'मोदी जी आप कुर्सी पर बैठकर मौज लें, लेकिन ईमानदारी से टैक्स भरने वालों को अपना पायदान बनाना बंद करें।'

अरशद वारसी ये ट्वीट करने के बाद सुर्खियों में आ गए हैं। कुछ लोगों ने ट्वीट पर उनकी आलोचना भी करनी शुरू कर दी है।

बता दें 500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन पर लोगों का अलग अलग मत है।  लेकिन लोग इसे देश की भलाई के लिए उठाया गया कदम मान कर तकलीफ झेलने के लिए तैयार हैं। हालाँकि कुछ लोगों को मोदी सरकार का यह बड़ा फैसला अच्छा नहीं लगा। 

 

ब्यूटी प्रोडक्ट से भी ज्यादा काम का है ये है देसी घी निखारे आपकी सुंदरता 

दांपत्य जीवन में सुखद अहसास के लिए यौनसंबंध बनाने की इच्छा कैसे बढ़ाये, जाने ? 

किन कारणों से नहीं पीटना चाहिए अपने मासूम बच्चे को



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.