'जिंदगी के इस पड़ाव पर हम दोनों अलग हो चुके हैं : अरबाज़ खान 

Samachar Jagat | Thursday, 18 Aug 2016 10:50:03 AM
arbaaz-khan-says-hes-separated-from-wife-malaika-arora-khan

मुम्बई।  पिछले कुछ समय से मलाइका और अरबाज के अलग होने की खबरे आ रही है।  मगर दोनों ने ही खुलकर इसके बारे में कुछ नहीं कहा था। हाल ही में अरबाज़ से बात करने पर उन्होंने बताया की   'जिंदगी के इस पड़ाव पर हम दोनों अलग हो चुके हैं। अब यही हमारा स्टेटस है।'
फिलहाल अरबाज इन दिनों अपने भाई सोहेल खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फ्रीकी अली' के ट्रेलर रिलीज़ करने में उनका साथ दे रहे हैं।  अरबाज ने कहा , 'चूंकि हम तीनों भाई अपनी-अपनी कहानियां लोगों को बताना चाहते हैं इसलिए हमारे अपनी-अपनी प्रॉडक्शन कम्पनी भी हैं।'

बता दें अरबाज खान बहुत ही जल्द दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'दबंग 3' लेकर आने वाले हैं। 'दबंग 2' से डायरेक्शन शुरू करने वाले अरबाज कहते हैं, 'अगर आप किसी फ्रेंचाइजी को जारी रखना चाहते हैं तो आप हर साल दूसरी फिल्म लेकर नहीं आ सकते। आपको अच्छी फिल्म बनानी होगी। यहां तक कि 'मुन्नाभाई' और 'गोलमाल' भी एक वक्त के बाद ही आती है। हर फ्रेंचाइजी को एक स्पेस चाहिए होता है। इस दौरान किसी का रोल बढ़ता है तो किसी का रोल कम होता है। आप किसी चीज को बार-बार रिपीट नहीं कर सकते हैं।'

 मलाइका' जहां पहली फिल्म 'दबंग'  की तरह  तीसरी फिल्म का हिस्सा  होंगी या नहीं  इसके जवाब में अरबाज कहते हैं, 'नहीं 'दबंग 2' में वह कोई खास रोल में नहीं नजर आई थी, बल्कि 'फेविकॉल' से गाना करीना कपूर खान पर फिल्माया गया था। बदलाव जरूरी है।'

अरबाज कहते हैं, 'हम तीनों ही अलग कहानियां बताना चाहते हैं। शायद मैं 'फ्रीकी अली' को प्रड्यूस करते वक्त इतना कॉन्फिडेंट न होता। यही बात 'हेलो ब्रदर' और 'प्यार किया तो डरना क्या' को लेकर भी है। सोहेल ने उन्हें बनाया, शायद मैं नहीं बना पाता। अगर हम तीनों एक ही बैनर तले काम करेंगे, तो हमारे लिए कई तरह की रोक होंगी। कई बार आपको अपने नजरिये का समर्थन खुद ही करना पड़ता है।' क्या पिता सलीम खान और भाई सलमान खान अरबाज को स्क्रिप्ट पर सलाह देते हैं? इसके जवाब में अरबाज बताते हैं, 'हां वे लोग मुझे अपने विचार बताते हैं, लेकिन कभी मुझे प्रभावित करने की कोशिश नहीं करते। मैं अपनी मर्जी के प्रॉजेक्ट के साथ आगे बढ़ सकता हूं और उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं होती।'

हाल ही में सलमान ने कहा था कि वह भी 'फ्रीकी अली' का हिस्सा बनना चाहते थे लेकिन उन्हें फिल्म का हिस्सा नहीं बनाया गया। इस पर अरबाज कहते हैं, 'कई बार वह (सलमान) कुछ खास काम करना चाहते हैं, जहां उनकी जरूरत नहीं होती। किसी छोटे-मोटे कैरक्टर को प्ले करने के लिए वह बहुत बड़े स्टार हैं। हम खुद चाहते हैं कि वह हमारे साथ काम करें, हम उन्हें हर फिल्म में इन्वॉल्व करने की कोशिश करते हैं।'



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.