मुंबई । बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार राम गोपाल वर्मा महानायक अमिताभ बच्चन को फिर से एंग्री यंगमैन के अवतार में पेश करने जा रहे हैं ।
यह भी पढ़े : सलमान खान की बहन अर्पिता घर में हुई चोरी, चोरी के वक़्त कपल हॉलीडे ट्रिप पर था
सत्तर और अस्सी के दशक में अमिताभ बच्चन ने एंग्री यंग मैन की छवि बनायी थी । चर्चा है कि राम गोपाल वर्मा अमिताभ के‘एंग्री यंग मैन’को पर्दे पर वापस लाने वाले हैं। राम गोपाल वर्मा अपनी हिट फ्रेंजाइजी ‘सरकार’ का तीसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े : बैनर नहीं, किरदार देखकर फिल्में करते हैं : पवन मल्होत्रा
जिसमें अमिताभ बच्चन नजर आएंगे और इसमें ही उनका‘एंग्री यंग मैन’अवतार देखने को मिलेगा। राम गोपाल वर्मा ने कहा दो-तीन आइडिया पर काम किया गया, पर रिजेक्ट कर दिया गया लेकिन अब फाइनली उनके पास एक ऐसी स्क्रिप्ट है, जिसको लेकर वो और अमिताभ दोनों खुश हैं। ‘सरकार 3’ से निश्चित रूप से एंग्री बच्चन की पर्दे पर वापसी होगी। उन्होंने बताया कि अमिताभ को उन्होंने पिछले 10 सालों में एंग्री मूड में‘सरकार’में देखा था। एंगर एक कॉमन इमोशन है, लेकिन अमिताभ के मामले में यह बिल्कुल अलग है। कहा जा रहा है कि सरकार 3 की शूटिग अगले महीने से शुरू हो जाएगी। इसे अगले साल गर्मी में रिलीज करने की तैयारी है।
(एजेंसी )