Happy Birthday : जानिए 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे से जुडी कुछ दिलचस्प बातें 

Samachar Jagat | Monday, 19 Dec 2016 10:54:50 AM
Birthday Special Ankita Lokhande know interesting things about her life

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेसअंकिता लोखंडे आज अपना जन्मदिन मना रही है। साल 1984 में अंकिता का जन्म इंदौर में एक महाराष्टियन फैमिली में हुआ। अंकिता ने जी टीवी के टैलेंट हंट शो ‘सिने स्टार सर्च सीजन फर्स्ट’ से डेब्यू किया था। 

ऋतिक रोशन ने शेयर किये काबिल के ये रोमांटिक पोस्टर : देखिये

अंकिता का ये पहला शो भले ही टेलिकास्ट नहीं हो सका, लेकिन 2009 में जीटीवी पर उन्हें 'पवित्र रिश्ता' में लीड रोल मिला। इस शो में उनके किरदार का नाम अर्चना मानव देशमुख था। 2003 में शुरू हुआ यह शो 2014 में ऑफ-एयर हुआ। 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर उनकी नजदीकियां को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत से बढ़ीं।

'वर्ल्ड ऑफ जग्गा' में देखिये 'जग्गा जासूस' की पहली झलक

लंबी डेटिंग के बाद दोनों लगभग पिछले 6 सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मगर इसी साल उनका ब्रेकअप भी हो गया। ये शो उन्हें पहचान दिलाने में तो कामयाब रहा । पर लगातार मेहनत करने पर उनकी मेहनत रंग लायी और वो टीवी के सबसे मंहगी एक्ट्रेस बन गई। पवित्र रिश्ता सीरियल से मिली लोकप्रियता ने अंकिता को रातों रात पॉपुलर एक्ट्रेस बना दिया। 

न इस शो से उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी मिली है कि आज वे टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अंकिता एक एपिसोड के लिए 90 हजार से 1.15 लाख रुपए मेहनताना लेती थीं।

अंकिता के जन्मदिन पर जानते है उनकी जिदंगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…

1. अंकिता का रियल नाम तनुजा है।

2. अंकिता बेहतरीन डांसर तो है की लेकिन बहुत कम जानते होंगे कि वह बाथरुम सिंगर भी है।

3. अंकिता का फेवरेट कलर वाइट है ।

4. अंकिता को रोमांटिक सांग्स और गजल दोनों पसन्द है।

5. मुबंई का अर्बन तड़का रेस्टोरेंट उनके फेवरेट रेस्टोरेंट में से एक है।

6. अंकिता को भिंडी के साथ दाल और रोटी बेहद ही पसंद है। नॉनवेज में उन्हें बटर चिकन पसंद है।


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.