सवालों के घेरे में पोस्टमार्टम हाऊस

Samachar Jagat | Wednesday, 19 Apr 2017 09:03:10 AM
Post Mortem House

जींद। जींद के सामान्य अस्पताल का पोस्टमार्टम हाऊस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। पोस्टमार्टम हाऊस में शिनाख्त के लिए रखे गए शव को आवारा कुत्ते ने नोच डाला। इससे पोस्टमार्टम हाऊस में शवों की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। 

जींद के सामान्य अस्पताल के पोस्टमार्टम हाऊस में लावारिस शव को आवारा कुत्ते द्वारा नोंचे जाने के मामले की अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर पर जांच करवाई है। सिविल सर्जन डा. संजय दहिया ने मामले की जांच के आदेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को दिए थे। 

चिकित्सा अधीक्षक डा. अनिल कुमार बिरला ने जांच के लिए डा. भूपें और डा. राजें की टीम गठित की। टीम ने मंगलवार को अपनी जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप दी। 

इस जांच रिपोर्ट को लेकर सिविल सर्जन डा. संजय दहिया ने बताया कि जांच में दोनों चिकित्सकों ने यह कहा है कि शव को पोस्टमार्टम के तुरंत बाद जीआरपी के कर्मचारी धर्मबीर को सौंप दिया गया था। उसके बाद यह शव जीआरपी के धर्मबीर के कब्जे में था और शव की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी जीआरपी की थी। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.