यादव को एक दिन की एसीबी हिरासत में भेजा

Samachar Jagat | Saturday, 18 Feb 2017 07:00:07 AM
Yadav ACB custody a day

अलवर। राजस्थान के अलवर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अदालत ने सात लाख रुपए की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार आयकर विभाग के अपर आयुक्त बी एल यादव को आज एक दिन के लिए एसीबी हिरासत में भेज दिया। 

एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक सलेह मौहम्मद ने बताया कि आरोपी यादव को एसीबी कोर्ट में न्यायाधीश हारून खान के समक्ष पेश किया गया जहां उसे एक दिन के लिए एसीबी हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि यादव को बीबीरानी स्थित शर्मा माडर्न एज्युकेशन सोसायटी के धनपत सिंह से एक मामले में पचास हजार रुपए नकद तथा साढे छह लाख रुपए के दो चैक के रुप में सात लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए कल गिरफ्तार किया गया था। 

मोहम्मद ने बताया कि यादव के गिरफ्तार होने के बाद अपर आयुक्त कार्यालय के कमरे में छानबीन करने पर कमरे से हरियाणा के मानेसर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सैक्टर आठ में 1012 वर्ग मीटर का भूखण्ड खरीदने की रजिस्ट्री मिली है। यह रजिस्ट्री आरोपी यादव ने अपनी पत्नी के नाम गिरफ्तारी से एक दिन पहले गत पन्द्रह फरवरी को ही कराई गई है। 

उन्होंने बताया कि संबंधित रजिस्ट्रार के द्वारा इस भूखण्ड की कीमत डीएलसी रेट पर एक करोड़ 93 लाख रूपये आंकी गई है। हालांकि बाजार में इसकी कीमत इससे ज्यादा बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि उसके घर से रेसनिस्ट सोसायटी के नाम से कागजात मिले हैं जिसका आरोपी स्वयं अध्यक्ष हैं। आरोपी के घर से करीब बीस लाख रूपये के चैकों की कुछ फोटोस्टेट प्रतियां भी मिली हैं, जिन पर इस सोसायटी का नाम लिखा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार जयपुर मुख्यालय इस बात की भी जांच करेगा कि आरोपी के बच्चोंं ने कहां शिक्षा ग्रहण की है और अगर विदेश में शिक्षा ग्रहण की है तो उसका खर्चा कितना हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी से पुछताछ में और कई मामले खुलने की संभावना है। -(एजेंसी) 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.