सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

Samachar Jagat | Monday, 07 Nov 2016 11:10:59 PM
Various programs will be organized at three years of government

जयपुर। राजस्थान सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर संभाग, जिला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दिया गया। कार्यक्रम आगामी 13 दिसम्बर से 12 जनवरी तक सभी संभागों एवं जिला मुख्यालयों पर आयोजित किये जायेंगे।

समारोह के दौरान सभी जिलों में रोजगार मेले, प्रदर्शनी, चिकित्सा शिविर, एवं विकास पखवाड़े आयोजित किये जायेंगे। संभाग स्तर पर रैली का आयोजन कर संभाग की प्रतिभाओं के सम्मान का भी निर्णय लिया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर मोबाइल वैन के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा। जिला स्तर पर विकास प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इसके अलावा जिला विकास पुस्तिका का प्रकाशन भी किया जाएगा।

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़, प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन पवन कुमार गोयल, प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सचिव सूजस अरजित बनर्जी, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर एवं कोटा के संभागीय आयुक्त, कौशल एवं आजिविका विकास विभाग के प्रबन्ध निदेशक कृष्ण कुणाल एवं स्वच्छता भारत मिशन की निदेशक डॉ. आरूषि मलिक भी उपस्थित थे।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.