असंतुलित होकर पलटी बस, 15 यात्री घायल

Samachar Jagat | Saturday, 11 Mar 2017 04:29:47 PM
Unbalanced bus turn, 15 passengers injured

राजसमंद। राजस्थान के राजसमंद जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक निजी बस पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 15 यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार केलवाड़ा थाना इलाके में शनिवार सुबह एक निजी बस बेकाबू होकर पलट गई जिसमें 15 लोग घायल हो गए।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां पर दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हे उदयपुर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार केलवाड़ा से गणावल की ओर जा रही बस सुबह करीब साढ़े दस बजे बेकाबू होकर पलट गई।

दुर्घटना में बस में सवार सन्दूकों का गुड़ा निवासी दला मेघवाल (50), लालुराम (50), आंतरी निवासी नवली बाई (40), पत्नी हकमा, रेखा (15) पुत्री मीठालाल मेघलवा, वरदड़ा निवासी मीरा (40) पत्नी मोडीराम, ठियां निवासी वालुड़ी (30) पत्नी लच्छीराम भील, हुरसा (30) पत्नी दिनेश भील, गीता (15) पुत्री भंवरलाल मेघवाल, बागड़ मानपुरा निवासी अमभरग (30) पुत्र गोमाराम भील, कडिया निवासी मंगली (40) पत्नी पदमसिंह, काकण निवासी नारीदेवी (40) पत्नी भंवरसिंह परमार, तुलसी देवी (50) पत्नी भगवान सिंह परमार, कोवली (40) पत्नी दलासिंह परमार, वेण तलाई निवासी डालुराम (40) पुत्र चेना भील, काकण निवासी नोजी देवी (60)पत्नी लक्ष्मणभसह एवं मजेरा निवासी विशाल (20) पुत्र गणेश घायल हो गए।

सभी घायलों को केलवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां से दला व लालूराम को गंभीर हालत होने पर उदयपुर रैफर किया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.