शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए सैनिक कल्याण में योगदान दें

Samachar Jagat | Tuesday, 06 Dec 2016 05:06:47 PM
tribute to the martyrs to contribute the welfare of the soldier

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आमजनों से देश की रक्षा के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सैनिकों के सम्मान एवं कल्याण में मुक्त हस्त से सहयोग करने का आह्वान किया है।

राजे आज यहां सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की पूर्व संध्या पर दिये अपने बयान में कहा कि यह दिवस उन जांबाज सैनिकों के प्रति एकजुटता दिखाने का दिन है जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपना सर्वस्व देश पर न्यौछावर कर दिया। 

उन्होंने राज्य की जनता के नाम अपने संदेश में कहा कि झण्डा दिवस के अवसर पर नागरिक प्रतीकात्मक झण्डे खरीद कर गर्व से अपने सीने पर लगाए तथा युद्ध विकलांग, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों और देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता और सराहना प्रकट करें। 

उन्होंने कहा कि शहीदों के पुण्य स्मरण का माध्यम बनते हुए हमें सैनिक एवं उनके परिजनों के कल्याण के कार्य में भरसक योगदान करना चाहिए।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.