18 देशों में घूमकर ये लोगों को देंगे राजस्थान के पर्यटन स्थलों की जानकारियां

Samachar Jagat | Sunday, 26 Mar 2017 05:45:03 PM
Traveling in 18 countries will give these people the information about Rajasthan's tourist spots

जयपुर। राजस्थान के पर्यटन स्थलों के प्रति विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने और गिनीज वल्र्ड ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए रोटरी क्लब कोटा के चार सदस्य सडक़ मार्ग से जैसलमेर से रोम तक की साहसिक यात्रा करेंगे। साहसिक यात्रा कार्यक्रम के निदेशक रोटेरियन कपिल जैन ने बताया कि आगामी पांच अप्रैल को जैसलमेर से शुरू होने वाली इस यात्रा को सीमा सुरक्षा बल राजस्थान सीमांत के महानिरीक्षक अनिल पालीवाल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उन्होंने बताया कि सडक़ मार्ग से लम्बी दूरी तक साहसिक यात्रा पर जाने वाले भारत का संभवत यह पहला दल है। इससे पहले भारत से केवल बैद परिवार ऐसी एक यात्रा पर गया है जिन्होंने 11 देशों की यात्रा 111 दिन में पूरी की थी। उन्होंने बताया कि इस साहसिक यात्रा पर निकलने वाले चारों रोटेरियन टाटा कंपनी की लेण्ड रोवर कार से प्रतिदिन 350 किलोमीटर का सफर करेंगे।

यात्रा के दौरान वह जगह जगह राजस्थान के पर्यटन स्थलों के बारे में गोष्ठियां और बैठकें भी करेंगे। साहसिक यात्रा पर निकलने वाले मनु पालीवाल कोटा से लद्दाख तक यात्रा कर चुके हैं। यात्रा में शामिल मनोज पालीवाल ने बताया कि इसके लिए उनकी टीम कई दिनों से योग कर रही है ताकि यात्रा के दौरान होने वाले तनाव से बचा जा सकें।

इस यात्रा के दौरान 18 देशों की सीमाएं पार की जाएगी। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस, कार के लिए कारनेट एवं चीन के लिए विशेष प्रबंध किए गए है। साहसिक यात्रा पर निकलने वाले चारों रोटेरियन में एक कम्प्यूटर विशेषज्ञ भी है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने भी इस यात्रा पर निकलने वाले चारों रोटेरियन मनु पालीवाल, मनोज पालीवाल, हनुमंत पालीवाल और अरूंधति बेलुर को ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है।

उन्होंने कहा कि लगभग 35500 किलोमीटर लम्बी इस यात्रा के दौरान 19 देशों के 65 शहरों का भ्रमण होगा। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जैसलमेर से रवाना होकर इम्फाल, म्यांमार, चीन, कजाकिस्तान, किर्गीस्तान, उजबेकिस्तान, रूस, पऊनिलेण्ड , स्वीडन, नार्वे, डेनमार्क, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस, स्विटजरलैंड एवं स्पेन होते हुए इटली तक जाएगी। 145 दिन की इस साहसिक यात्रा के दौरान रोटेरियन प्रतिदिन 350 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।
वार्ता
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.