उदयपुर में तीन दिवसीय लेक फेस्टिवल शुरु, रोमांचित हुए पर्यटक

Samachar Jagat | Friday, 18 Nov 2016 06:22:43 PM
three day lake festival started in udaipur

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में तीन दिवसीय लेक फेस्टिवल आज शुरु हुआ। 

गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने इस अवसर पर फतहसागर की पाल पर आयोजित उद्घाटन समारोह में इसकी शुरुआत की। श्री कटारिया ने लेक फेस्टिवल को उदयपुर के समग्र पर्यटन विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों में वृद्धि होगी जिससे रोजगार भी बढेगा। 

उन्होंने उदयपुर में वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना में हरसंभव योगदान करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि यहां वाटर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं हैं और नैसर्गिक सौन्दर्य भरे क्षेत्र के बीच स्थित बड़ी झील को वाटर स्पोर्ट्स का केन्द्र बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा वाटर स्पोर्ट्स से संबंधित अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन उदयपुर में होने पर राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन तथा नगर निगम एवं नगर विकास प्रन्यास की ओर से हरसंभव मदद भी दी जाएगी। 

इस अवसर पर वन, पर्यावरण एवं खान मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि उदयपुर के पर्यटन विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.