इस बार पाक जायरीनों का welcome नहीं करेगा अजमेर नगर निगम

Samachar Jagat | Thursday, 23 Mar 2017 02:02:51 PM
This time Ajmer municipal corporation will not welcome to Pak jayreen

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा साहब के 805वां उर्स जल्द ही शुरू होने वाला है। इस उर्स में दुनियां भर से जायरीन यहां आते है। वहीं पाकिस्तान से भी विशेष जायरीनों का जत्था ख्वाजा साहब के उर्स में शामिल होता है। पाकिस्तान से ख्वाजा साहब के उर्स में 500 पाकिस्तानी जायरीनों का एक जत्था आएगा। ये पाकिस्तानी जायरीन सरकार की चादर लेकर जायरीन स्पेशल ट्रेन से अजमेर पहुंचते हैं और जुलूस के रूप में गरीब नवाज के मजार पर चादर पेश करते हैं।

इसलिए यहां आने वाला पाक जत्था केन्द्र सरकार का खास मेहमान होता है। यही कारण है कि उर्स में आने वाले पाक जत्थे की सुरक्षा को लेकर विशेष फॉर्स भी लगाई जाती है। लेकिन उधर खबर आई है कि इस बार ख्वाजा साहब के उर्स में शामिल होने के लिए आ रहे पाकिस्तानी जायरीनों के जत्थे का अजमेर नगर निगम की और से स्वागत नहीं किया जाएगा।

ख्वाजा साहब के 805वें उर्स में 500 जायरीन के आने की सूचना है। पाक जत्था 29 मार्च को भारतीय सीमा में प्रवेश करेगा। इसके बाद समझौता एक्सप्रेस से 30 व 31 मार्च को नई दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है। यहां से 31 मार्च की रात को स्पेशल ट्रेन से एक अप्रेल को सुबह अजमेर पहुंचेगा। पाक जत्थे को लाने के लिए जिला पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम 30 मार्च को दिल्ली पहुंचेगी।

पाक जायरीन जत्थे को चूड़ी बाजार स्थित सेन्ट्रल गल्र्स स्कूल में रखा जाएगा। ख्वाजा साहब के उर्स में शामिल होने के लिए आने वाले पाकिस्तान के जत्थे का नगर निगम की और से स्वागत सत्कार किया जाता रहा है। लेकिन इस बार भी अजमेर नगर निगम की ओर से पाक जायरीन के स्वागत में कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है। हालांकि दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन की ओर से हमेशा की तरह पाक जायरीन का इस्तकबाल किया जाएगा।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.