विदेश भेजने के नाम पर कबूतरबाज ने हड़पे 30 लाख

Samachar Jagat | Tuesday, 06 Dec 2016 10:45:01 AM
swindle of 30 million in the name of sending abroad

जयपुर। राजधानी जयपुर में विदेश भेजने के बहाने कुछ लोगों से करीब 30 लाख रुपए हड़प कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक व्यक्ति ने करधनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। 

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी वासुदेव ने बताया कि नौ दुकान कालवाड़ रोड निवासी प्रदीप सोनी ने इस सबंध में एक शिकायत दी है। शिकायत में उसने कंसल्टेंसी कपनी के संचालक रमेश देवासी और नाथूराम देवासी के खिलाफ आरोप लगाया। आरोपितों ने प्रदीप सोनी की अधीन काम कर रहे लोगों को विदेश भेजने की बात कही। इसकी एवज में एक निश्चित रकम मांगी। 

आरोपियों की बातों में आकर प्रदीप ने अपने कर्मचारियों से रुपया इकट्ठा कर नकद व चैक से करीब 30 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। इसके बाद पता चला कि आरोपियों नेफर्जी दस्तावेज बनाकर विदेश भेजने के बहाने रुपए इकट्ठे कर लिए। पुलिस ने पीडि़त की ओर से दी गई शिकायत को दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.