अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी मेें अजय वर्धन ने दिया विशेष प्रजेंटेशन

Samachar Jagat | Monday, 20 Mar 2017 07:45:55 PM
Special Presentation by Ajay Vardhan in International Seminar

जयपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से बाबा अम्बेडकर सभागार, नई दिल्ली मेें एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

यह संगोष्ठी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा मुक्त एवं दूर शिक्षा के माध्यम से कौशल विकास: नवाचार उद्यमितता एवं रोजगार द्वारा समावेशी एवं सतत् आजीविका विषय पर आयोजित की गई।

इस आयोजन में जोधपुर क्षेत्रीय केन्द्र के वरिष्ठ सहायक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने पश्चिम एवं दक्षिणी राजस्थान में क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर द्वारा वंचित समूहों के सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर द्वारा वंचित समूहों के सशक्तिकरण के प्रयासों, कौशल विकास, नवाचार उद्यमिता एवं रोजगार पर पत्रवाचन कर इसकी इनकी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई।

इस अवसर पर डॉ अजय वर्धन ने डिजिटल इंडिया, केशलेस व्यवस्था, आईसीटी के नवाचारी प्रयोग पर विशेष पॉवर पॉइंट प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया। इग्नू विश्वविद्यालय द्वारा उद्यमितता एवं रोजगार पर कार्यकुशल युवा तैयार करने के लिए आयोजित इस संगोष्ठी का आयोजन दूर शिक्षा स्टाफ प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान द्वारा किया गया। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.