जयपुर। उदयपुर पुलिस ने जिले के सायरा थाना क्षेत्र में एक युवक को साढ़े दस किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सायरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार देर शाम नाकाबंदी के दौरान एक कार को रूकवाकर उसकी तलाशी ली तो उसकी डिक्की में एक गैस सिलेंडर रखा हुआ था।
2 करोड़ से अधिक बच्चों को पिलाई पेट के कीड़े मारने की दवा, 55 बच्चों की बिगड़ी तबीयत
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मरु महोत्सव का समापन
सिलेंडर की स्थिति संदिग्ध लगने पर उसको खोला गया तो उसमें साढे दस किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने इस पर कार चालक शांतिलाल मैनारिया को गिरफ्तार कर उसकी कार से बरामद की गई अफीम को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार गैस सिलेंडर में अफीम की तस्करी का यह पहला मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
ट्रक ने मारी पुलिस जीप को टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल
आठ लाख रुपए के साथ युवक गिरफ्तार, दो हजार के थे सभी नोट
चिकित्सकों की लापरवाहीं : प्रसूता ने अस्पताल के बाहर दिया बच्चे को जन्म, इलाज के अभाव में बच्चे की मौत