सवाईमाधोपुर : बाघ के हमले में किसान जख्मी, अस्पताल में भर्ती

Samachar Jagat | Wednesday, 11 Jan 2017 12:41:34 PM
Remove roadblocks : tiger farmers injured in attack hospitalized

सवाईमाधोपुर। खेत पर गेहूं की फसल में पानी देते वक्त बाघ ने किसान पर हमला कर जख्मी कर दिया। मामला रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के फलौदी रेंज के क्षेत्र बाणपुर गांव का है। जहां पर खेत में गेहूं की फसल में पानी देते वक्त बाघ के हमले से रामचरण (55) पुत्र नेनूराम गुर्जर निवासी बाणपुर घायल हो गया।

घटना की सचूना मिलने पर परिजन खेत पर पहुंचे, जहां घायल को 108 एम्बूलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वनाधिकारियों ने घायल से घटना की जानकारी ली। जिला अस्पताल चौकी पुलिस के मुताबिक घायल रामचरण ने बताया कि वह दोपहर करीब 2 बजे फसल को पानी दे रहा था, इसी दौरान अचानक बाघ ने हमला कर दिया।

हमले के दौरान उसके सिर और पंजे मारने से वह घायल हो गया। जख्मी किसान के चिल्लाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने हो-हल्ला कर बाघ को वहां से भगा दिया। घटना के बाद से किसानों में भय व्याप्त है। घटना के बाद वनाधिकारियों ने वहां पर गश्त के लिए वनकर्मी लगा दिए गए हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.