जयपुरः दो हजार रूपये की रिश्वत लेते उपखंडाधिकारी का रीडर अरेस्ट

Samachar Jagat | Monday, 28 Nov 2016 06:17:10 PM
reader arrested while accepting a bribe in jaipur

जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज जयपुर के आमेर उपखंडाधिकारी के रीडर को दो हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के अधिकारी बृजपाल सिंह ने बताया कि परिवादी सेवाराम एवं मदनलाल ने ब्यूरो को उपखंडाधिकारी के रीडर श्रवणलाल पर पत्थर गढी का आदेश जारी करने के एवज में दो हजार रूपये के नये नोट की रिश्वत की मांग करने की शिकायत की थी। 

उन्होंने बताया कि शिकायत की पुष्टि कराने के बाद आज परिवादी को दो हजार रूपये के नोट के साथ रीडर के पास भेजा गया और उसके द्वारा रिश्वत लेते ही ब्यूरो टीम के सदस्यों ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.