9 नवम्बर से जयपुर शुरू होगा ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016 (GRAM) 

Samachar Jagat | Monday, 07 Nov 2016 04:22:45 PM
rajasthan global agritech meet 2016 in jaipur start from 9 november

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में नौ नम्बर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय विश्व स्तरीय एग्रीटेक मीट 2016 में प्रदेश की कृषि जलवायु के अनुरूप विश्व भर की सर्वोत्तम परम्पराओं और प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया जायेगा।

जयपुर के सीतापुरा में स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 9 से 11 नवंबर को होने वाले इस तीन दिवसीय 'ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016 (ग्राम) के दौरान होने वाले सेमिनार एवं कांफ्रेंस में प्रमुख वक्ताओं के रूप में अनेक प्रख्यात राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कृषि विशेषज्ञ भाग लेगें।

यह आयोजन राजय सरकार एवं फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस इवेंट में लगभग 50,000 किसानों के भाग लेने की संभावना है।'ग्रामÓके आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में त्वरित और सतत विकास के माध्यम से किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना तथा वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करना है।

इस आयोजन में होने वाले सेमिनार में सस्टेनेबल एग्रीकल्चर: टूवड्र्स एन एवरग्रीन रिवॉल्यूशन, इनोवेटिव एग्रीकल्चर: लीवरेभजग द टेक्नोलॉजी फ्रंटियर्स, वाटर यूज एफिशिएंसी इन एग्रीकल्चर: रोल ऑफ प्लास्टिकल्चर, वैल्यू एडिशन एंड मार्केभटग सॉल्यूशंस फॉर न्यू एज एग्रीकल्चर, डेयरी एंड सस्टेनेबल लाइवलीहुड थ्रू एनिमल हस्बेंड्री, अपॉच्र्युनिटीज फॉर एग्री टूरिज्म इन राजस्थान, एग्री इनोवेशंस एट ग्रासरूट लेवल, आदि प्रमुख विषयों पर मंथन किया जाएगा।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.