राजस्थान दिव्यांगों को सबसे ज्यादा लोन देने में प्रथम

Samachar Jagat | Saturday, 03 Dec 2016 03:30:31 AM
Rajasthan First in giving more loans to Divyangs

जयपुर। देश में दिव्यांगों को सबसे ज्यादा ऋण उपलब्ध करवाने के लिए राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम को शनिवार को दिल्ली में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन तथा महाप्रबंधक शीशराम चावला यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे। 

अनुजा निगम ने गत् वित्तीय वर्ष 2015-16 में राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली को 579.00 लाख रुपए के ऋण स्वीकृति के लिए आवेदन पत्र भिजवाए गए थे जिनमें से 168 दिव्यांग लोगों को 501 लाख रुपए का ऋण राशि का वितरण किया गया है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.