राजस्थानः घने कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित, 3 गाड़ियां हुई रद्द, 13 चल रही लेट

Samachar Jagat | Monday, 05 Dec 2016 04:49:36 PM
rail traffic affected from dense fog in rajastha

जयपुर। उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कोहरे के कारण तीन सवारी गाडियों को रद्द किया गया, 13 सवारी गाडियां 40 मिनट से 20 घंटे तक विलम्ब से चल रही हैं, वहीं ह सवारी गाडियों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि कोहरे के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित जयपुर-इलाहाबाद, हावडा-श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर-हावडा सवारी गाडियों को आज रद्द किया गया है। 

उन्होंने बताया कि वाराणसी-जोधपुर 20घंटे सियालदह-अजमेर, डिब्रूगढ-लालगढ 16घंटे 40 मिनट, हावडा-जोधपुर:बीकानेर 12घंटे 35 मिनट, गोवाहाटी-बाडमेर 11घंटें 20 मिनट, और अन्य सवारी गाडियां 8घंटें 15 मिनट से लेकर 40 मिनट तक की देरी से चल रही हैं। 

उन्होंने बताया कि जोधपुर-हावडा सवारी गाडी के प्रस्थान समय में 18घंटे 50 मिनट, बीकानेर- हावडा में 18घंटें 25 मिनट, जोधपुर-वाराणसी 12घंटे, अजमेर-जम्मूतवी 7घंटे 25 मिनट, श्रीगंगानगर-दिल्ली 5घंटें 35 मिनट, श्रीगंगानगर-ऋिषिकेष 1घंटे 50 मिनट का परितर्वन किया गया है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.