ऋषभनाथ जयन्ती महोत्सव पर कार्यक्रमों का आयोजन

Samachar Jagat | Thursday, 23 Mar 2017 04:17:36 PM
Organizing meny programs on Rishabhnath Jayanti Festival

कुचामनसिटी। युग प्रवर्तक प्रथम तीर्थंकर 1008 भगवान ऋषभनाथ के जन्म जयन्ती महोत्सव बुधवार को श्री जैन वीर मण्डल के तत्वाधान में मनाया गया। इस मौके पर सभी मन्दिरों में प्रात: 7 बजे अभिषेक, शांतीधारा व पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तत्पश्चात् सुबह 9 बजे नागौरी मन्दिरजी से भव्य रथ यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई।

रथ के सारथी बनने का सौभाग्य मनोज कुमार, निर्मल कुमार पाटोदी, खंजाची का सौभाग्य विरेन्द्र कुमार, सौरभ कुमार पहाडिया, भगवान विराजमान व चंवर ढुलाने का सौभाग्य कमल कुमार, कैलाशचन्द, निर्मल कुमार पान्ड्या को मिला।

रथ यात्रा में हजारों पुरूष सफेद परिधान व महिलाएं केसरी परिधान पहने हुए नेत्रप्रिय नजर आ रहे थे, बच्चे व बालिकाएं भी बैनर व ध्वज के साथ जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे। जुलूस में जैन वीर मण्डल के सदस्य व श्रद्धालुओं द्वारा गाए जा रहे भक्ति गीत व जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.