भर्ती की मांग को लेकर नर्सिंग छात्र सड़को पर 

Samachar Jagat | Friday, 26 May 2017 08:21:59 PM
Nursing student on the demand for recruitment

अलवर। शहर में स्टूडेंट नर्सेज ने एम्स भुवनेश्वर नर्सिंग भर्ती में जीएनएम को शामिल करने की मांग को लेकर रैली निकाली और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। राजस्थान स्टूडेंट नर्सेज एसोसिएशन अलवर की ओर से मांगों को लेकर नाइटेंगल भवन सामान्य चिकित्सालय से लेकर कलक्टे्रट तक रैली निकाली गई।

रैली शहर के मुख्य चौराहो से होती हुई जिला कलक्टर के मुख्य द्वार पर पहुंची। वहां जिला कलक्टर के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई कि गत सभी केंद्रीय व राज्य नर्सिंग भर्तियों की तरह जीएनएम को भी न्यूनतम योग्यता माना जाए।

रैली में अखिल भारतीय जीएनएम बचाओ संघर्ष समिति भी शामिल हुई। रैली को जिलाध्यक्ष प्रेम पटेल, राजपाल सिंह यादव, जिला सरंक्षक राजस्थान स्टूडेंट नर्सेज व मुख्य सलाहकार दिनेश चावला ने रवाना किया।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.