नोटबंदी से उत्तराखंड को 500-700 करोड रूपये का नुकसान होने जा रहा है :रावत

Samachar Jagat | Monday, 21 Nov 2016 01:40:27 AM
Notbandi 500-700 crore loss to the state is going to be: Rawat

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज कहा कि नोटबंदी के बाद नकदी की कमी होने से प्रदेश में बाजार की गतिविधियां खत्म हो गयी हैं और एक मोटे अनुमान के मुताबिक इससे राज्य को 500-700 करोड रूपये का नुकसान होने जा रहा है। 
यहां संवाददाताओं द्वारा इस संबंध में पूे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक लाख, दो लाख और चार लाख रूपये की सालाना आय वाले रेहड़ी वाले, पटरी वाले, ठेली वाले, किसान, ोटे दुकानदार और निम्न आय वर्ग के लोगों के पास तो काला धन नहीं है लेकिन उन्हें परेशानी हो रही है। 
उन्होंने कहा, ‘काला धन खत्म करने के लिये बड.े नोट बंद कर दिये गये हैं। लेकिन महाराज बाजार में नये नोट तो लाइये। बाजार की गतिविधियां खत्म हो गयी हैं।’
रावत ने कहा कि उनके अनुमान के मुताबिक, नोटबंदी के कारण उत्तराखंड को 500-700 करोड रूपये का नुकसान होने जा रहा है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.