पोषाहार गुणवत्ता की प्रतिकूल रिपोर्ट नहीं मिली: भदेल

Samachar Jagat | Thursday, 16 Mar 2017 05:24:36 PM
No nutritional quality report found: Bhadel

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने कहा है कि स्कूलों में वितरित किए जाने वाले पोषाहार की गुणवता एवं अन्य जांच में किसी भी स्थान से प्रतिकूल रिपोर्ट नहीं मिली है।

प्रश्नकाल में भदेल ने झाडोल के विधायक हीरा लाल दरांगी के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि विभाग समय समय पर स्कूलों में दिए जाने वाले पोषाहार की गुणवत्ता, बनाने के स्थान सम्बधी जांच करवाता है, जांच में किसी तरह की प्रतिकूल रिपोर्ट नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि पोषाहार स्वयंसेवी संगठन के माध्यम से वितरित किया जाता है यदि किसी स्थान पर ठेकेदारों से आपूर्ति की जा रही है तो मामले की जांच करवाई जाएगी। भाजपा के देवेन्द्र कटारा ने स्कूलों में वितरित किए जाने वाले पोषाहार गुणवता पूर्ण नहीं होने और पोषाहार का वितरण ठेकेदारों द्वारा करवाए जाने का मामला उठाया था।
भाषा 



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.