सड़क दुर्घटना में परिवार के नौ सदस्यों समेत 14 की मौत, 3 घायल

Samachar Jagat | Saturday, 05 Nov 2016 12:47:50 PM
Nine family members, including 14 killed in road accident

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के कोठ थाना क्षेत्र में कल देर रात एक सडक दुर्घटना में एक ही परिवार के नौ लोगों समेत 14 लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने आज बताया कि राजकोट के सोखडा गांव के निवासी कोली समुदाय के 17 लोग एक वैननुमा वाहन में सवार होकर पावागढ दर्शन के लिए गये थे। कल रात करीब साढे ग्यारह बजे जब वह वापस लौट रहे थे तभी धोलका-बगोदरा हाई वे पर उनका वाहन सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया।

सस्ते दामों में प्लॉट बेचने का झांसा, लाखों रुपए हड़पे

इस दौरान वैन के चालक समेत 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायलों को यहां सिविल अस्पताल के आपात चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है जिनमें से एक की हालत गंभीर बतायी गयी है। ट्रक गुजरात के वांकानेर से आगरा की ओर जा रहा था। इसका चालक दुर्घटना के बाद वाहन को मौके पर छोड कर फरार हो गया।

ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट से करेंगे किसानों का सशक्तीकरण: सैनी

मृतकों की पहचान वैन चालक जगदीश बाबुलाल वानरिया (29), शिवाभाई अंबाभाई भझझरिया (40), उनके पुत्र लालो (15), दीपक भलाभाई भझझरिया (23), उनके बडे भाई जयेश (25), जितेश मावजीभाई भझझरिया (17), उनके छोटे भाई सागर (16), मेहुल भूपतभाई भझझरिया (18), उनके छोटे भाई जयेश (14), जयदीप हरजीभाई भझझरिया (18), रमेश सर्वैया (39), दामजी तेजाभाई सर्वैया (35), संजय बिनुभाई राठौड (25) और रसिक रावजीभाई मेघाणी (27) के रूप में की गयी है।                   -एजेंसी

 

Read More:

नियमित सेक्स करने से इम्यून सिस्टम रहता है मजबूत, जाने और भी फायदे ?

प्रेग्नेंसी में माँ करती है मछली का सेवन तो, बच्चे को ऐलर्जी होने का जोखिम नहीं 

प्रेग्नेंसी में माँ करती है मछली का सेवन तो, बच्चे को ऐलर्जी होने का जोखिम नहीं 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.