चिकित्सकों की लापरवाहीं : प्रसूता ने अस्पताल के बाहर दिया बच्चे को जन्म, इलाज के अभाव में बच्चे की मौत

Samachar Jagat | Saturday, 11 Feb 2017 12:30:25 PM
newborn death by negligence of doctors

झुंझुनूं। डॉक्टरों को भगवान के दूसरे रुप में जाना जाता है लेकिन क्या हो जब इसी भगवान के कारण किसी की मौत हो जाए। ऐसा ही एक मामला शेखवाटी झुंझुनूं में देखने के मिला है। झुंझुनूं में स्थित चिड़ावा के राजकीय बीडीके अस्पताल में एक प्रसूता को जबरन अस्पताल के बाहर निकाल दिया। यहीं नहीं प्रसूता तीन घंटे तक अस्पताल के बाहर दर्द से तड़पती रही।

जानकारी के अनुसार प्रसूता के परिजनों ने जैसे-तैसे प्रसव तो करवा दिया लेकिन नवजात को सही समय पर इलाज ना मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। इस पूरे घटनाक्रम को देखकर भी वहां मौजूद चिकित्सकों और कर्मचारियों का दिल नहीं पसीजा। वहीं घटना को लेकर यहां मौजूद लोगों ने चिकित्सकों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और डॉक्टरों की इस लापरवाही को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे।

मामले को बढ़ते देख चिकित्सकों ने आनन-फानन में प्रसूता महिला को अस्पताल में भर्ती किया। वहीं मामले की सूचना पर एसडीएम अलका विश्नोई व पुलिस भी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची।  जानकारी के मुताबिक पीडि़त प्रसूता मुमताज मूलत गुजरात हॉल निवासी पुरा की ढाणी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने गुरुवार को अस्पताल में भर्ती करवाया था।

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को एक चिकित्सक ने उसे वार्ड से बाहर निकाल दिया। वहीं इस दौरान प्रसूता के प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे गेट पर लेकर बैठ गए और चिकित्सकों से महिला का प्रसव कराने के लिए प्र्रार्थना करने लगे। लेकिन चिकित्सकों ने परिजनों की एक भी नहीं सुनी। इस दौरान प्रसूता के साथ वहां मौजूद परिजनों ने चुनरी का पर्दा लगाकर प्रसव करवाया। लेकिन नवजात को समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी वहीं पर मौत हो गई।

प्रसव वेदना से पीडि़ता को लेकर टीबी अस्पताल के मुख्य गेट के पास बैठे रहे। प्रसव वेदना बढऩे पर महिलाओं ने चुन्नी का पर्दा लगाकर प्रसव तो करवा दिया। लेकिन कंकड़-पत्थर से जख्मी नवजात के दर्द नहीं झेल पाने व समय पर इलाज नहीं होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मरु महोत्सव का समापन

टांके में कूदी पत्नी को बचाने के लिए कूदा पति, दोनों की डूबने से मौत

विधायकों और विधानसभा अफसरों के दल के साथ टोलकर्मियों ने की बदसलूकी, बिन टोल दिए नहीं जाने दी गाड़ी

2 करोड़ से अधिक बच्चों को पिलाई पेट के कीड़े मारने की दवा, 55 बच्चों की बिगड़ी तबीयत

जयपुर: सपना चौधरी के कार्यक्रम में भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस पर किया पथराव

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.