उदयपुर क्षेत्र में नई बैंक शाखाएं खोली जाएं : सांसद मीणा

Samachar Jagat | Friday, 09 Dec 2016 01:18:17 PM
New bank branches to be opened up in Udaipur: Meena

नई दिल्ली। उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान उदयपुर क्षेत्र में राष्ट्रीयकृत बैंकों की नई शाखाएं खोलने का मुद्दा उठाया।

मीणा ने बताया कि उदयपुर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और केन्द्र सरकार के शिड्यूल 5जी में आदिवासी एरिया घोषित है। इस क्षेत्र में वर्तमान में कुल 182 राष्ट्रीय बैंक शाखाएं हैं। 

उन्होंने बताया कि ग्रामीण जनता को नोटबंदी के बाद इन शाखाओं में आने-जाने के लिए अतिरिक्त समय और धन खर्च करना पड़ता है, सांसद मीणा ने सदन के माध्यम से केन्द्रीय वित्त मंत्री से आग्रह करते हुए बताया कि खैरवाड़ा विधान सभा के पाटीया, कनबई, मसारों की ओबरी, ढ़ेलाणा (आदर्श गाँव) सलुम्बर विधान सभा के चांवड गोगुन्दा विधानसभा के वास पड़ावली तथा 5 से 10 हजार आबादी वाली ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीयकृत बैंकों की नई शाखाएं जल्द से जल्द खुलवाई जाएं जिससे जनता को आ रही परेशानियों से निजात मिल सकें।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.