बिहार: मधुबनी जिले में पुलिस इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

Samachar Jagat | Saturday, 03 Dec 2016 04:11:47 PM
madhubani district police inspector arrested for taking bribe

पटना। बिहार में भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने आज मधुबनी जिले के बेनिपट्टी थाना के सर्किल इंस्पेक्टर विनोद कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। 

ब्यूरो के महानिदेशक रविन्द्र कुमार ने यहां बताया कि मधुबनी जिले के बेनिपट्टी थाना क्षेत्र के एक निवासी ने विभाग में शिकायत की थी कि सर्किल इंस्पेक्टर एक मामले में उनकी मदद करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं। मामले के सत्यापन के बाद इसके सही पाये जाने पर विभाग के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। 

कुमार ने बताया कि इस टीम ने इंस्पेक्टर को शिकायतकर्ता से बतौर रिश्वत 11 हजार रूपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार इंस्पेक्टर को पूछताछ के लिए यहां ब्यूरो मुख्यालय लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार श्री कुमार को ब्यूरो की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.