11 मार्चः पढ़िए एक क्लिक में दिनभर की दस बड़ी खबरें

Samachar Jagat | Saturday, 11 Mar 2017 07:06:37 PM
Latest top ten news

चुनाव नतीजे : UP और उत्तराखंड में बीजेपी ने मारी बाजी, पंजाब में कांग्रेस का बहुमत, गोवा और मणिपुर में कांग्रेस रहीं आगे 

चुनाव नतीजे : UP और उत्तराखंड में बीजेपी ने मारी बाजी, पंजाब में कांग्रेस का बहुमत, गोवा और मणिपुर में कांग्रेस रहीं आगे 

लखनऊ/देहरादून/ पंजाब/गोवा/इंफाल। 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना पूरी हो गई है। सबसे पहले पोस्टल वोट गिने गए और इसके बाद मतपेटियां खोली गई। मतगणना आगे बढऩे के साथ ही यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी में बहुमत की राह पकड़ी तो पंजाब,गोवा और मणिपुर में कांग्रेस ने अपनी धाक दिखा दी। 

यूपी विधानसभा चुनाव नतीजे 2017 :

PARTY WON  LEAD TOTAL403/403
BJP 324 0 324

SP +CONG  

55 0 55
BSP 19 0 19
OTHERS 5 0 5

पंजाब विधानसभा चुनाव नतीजे 2017 : 

PARTY LEAD  WON    
SAD+BJP 0 18
CONG 0 77
AAP 0 20
OTHERS 0 2

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नतीजे 2017 :

PARTY LEAD WON  
BJP 0 57
CONG 0 11
BSP 0 0
OTHERS 0 2

गोवा विधानसभा चुनाव नतीजे 2017 :  

PARTY LEAD WON
BJP 0 13
CONG 0 17
AAP 0 10
OTHERS 0 0

मणिपुर विधानसभा चुनाव नतीजे 2017  : 

PARTY LEAD WON
BJP 0 22
CONG 0 26
NPF 0 4
OTHERS 0 7

 

Election Result : मणिपुर और गोवा में कांग्रेस ने बाजी मारी

Election Result LIVE: मणिपुर और गोवा में कांग्रेस ने बाजी मारी

इम्फाल/ पणजी। 5 राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना आज (शनिवार) सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी और श्याम 6 बजे खत्म हुई। मणिपुर की 60 सीटों और गोवा की 40 सीटों के लिए मतगणना ख़त्म हो गई है । 

मणिपुर-
60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा चुनाव में आज बहुमत हासिल करने के लिए 31 सीटें जरूरी थी लेकिन कांग्रेस को 26 सीट हासिल हुई और भाजपा को 22 सीट हासिल हुई। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च, 2017 को समाप्त हो रहा है। 

मणिपुर की 40 सीटों के परिणाम 

भाजपा  कांग्रेस   NPF अन्य  
22 26 04 07

 

गोवा-
गोवा विधानसभा की 40 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। यहां भी कांग्रेस आगे रही। कांग्रेस को 17 सीट और भाजपा को 13 सीट हासिल हुई।  गोवा में 4 फरवरी को 40 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना हुई थी। 

गोवा की 40 सीटों के परिणाम 

भाजपा कांग्रेस आम आदमी पार्टी अन्य 
13 17 00 10

 

UP विस चुनाव: आजादी के बाद यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

UP  विस चुनाव: आजादी के बाद यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के वोटों की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। परिणामों में यूपी में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है। यहां बीजेपी की 15 साल बाद सत्ता में वापसी हुई है। यूपी में बीजेपी को 324, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 55,बसपा को 19 और अन्य को 5 सीटे मिली है।

मोदी ने यूपी में जीत के बाद पांचों राज्यों की जनता का आभार व्यक्त किया है, अखिलेश यादव ने भी हार के बाद कहा की हम अपनी हार स्वीकार करते है और हर सीट की समीक्षा करेंगे। इसके बाद मायावती भी सामने आई और हार का ठिकरा इवीएम के और बीजेपी के माथे फोड़ दिया। 

यूपी की 403 सीटों के रूझान

PARTY LEAD WON   403/403
BJP 0 324
SP+CONG 0 55
BSP 0 19
OTHERS 0 5

 

# बीजेपी यूपी में 1985 से चुनाव लड़ रही है। पहले चुनाव में उसने यूपी में 16 सीटें जीती थीं।

# 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 1991 का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस बार उसे 300 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं।

# राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी को 1991 में 221 सीटें मिलीं और कल्याण सिंह की अगुआई में सरकार बनी।

# वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में वह 328 विधानसभा सीटों पर आगे थी। इस लहर को बीजेपी ने कायम रखा है।

# 1980 में यूपी में असेंबली इलेक्शन में कांग्रेस को 309 सीटें मिली थीं। अब 37 साल बाद ऐसा हुआ है कि किसी पार्टी को 300+ सीटें मिलती दिख रही हैं।

# PM मोदी का ट्वीट:

# काशी के सांसद के रूप में काशी की जनता का अटूट विश्वास और अपार प्रेम पाकर मैं आज अभिभूत हूं।

# काशी के लोगों को शत-शत नमन। मैं उत्तर प्रदेश की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं। भाजपा की ये ऐतिहासिक जीत विकास और सुशासन की जीत है।

# पूरे देश का गरीब नरेंद्र मोदीजी के साथ जुड़ा, मैंने अपने पूरे कैंपेन में उनके लिए अटूट श्रद्धा का अनुभव किया' - अमित शाह 

# अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर बोले अमित शाह: 'हमारे घोषणा पत्र में इसके बारे में स्पष्ट तौर पर लिखा है'

# अमरोहा विधनासभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजीव कुमार को बम्पर जीत मिली

# सपा के बड़े नेता जगराम सिंह को पराजित कर दिया है

#  इतना ही नहीं मथुरा-छाता से सपा-कांग्रेस गठबंधन के अतुल सिसौदिया हार चुके हैं

# दिल्ली में BJP HQ पहुंचे अमित शाह: फूलों की बारिश कर रहे हैं सपोटर्स, होली के जश्न का माहौल बना

# वाराणसी: सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा,वाराणसी की आठों सीटें बीजेपी ने जीतीं।

# इटावा जसवंत नगर सीट से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव जीते, जनता को दी बधाई,हार की पार्टी करेगी समीक्षा

# लखनऊ के सरोजनीनगर सीट से बीजेपी की स्वाति‍ सिंह वि‍जयी घोषि‍त हुईं। उन्होंने अखिलेश यादव के भाई अनुराग यादव को हराया।

# नोएडा से राज‍नाथ सिंह के बेटे और बीजेपी कैंडिडेट पंकज सिंह विजयी घोषित किए गए। 

# 'जिन बड़े नेताओं ने चुनाव लड़वाया और लड़ा, हार की जिम्मेदारी उन पर आनी चाहिए, न कि राहुल गांधी पर अमृता धवन

# कुंडा सीट से राजा भइया जीते, उन्होंने बीजेपी के जानकी शरण को एक लाख से अधिक वोटों से हराया।

# यूपी के नतीजों पर मायावती का बयान

# इवीएम ने बीजेपी के अलावा किसी के वोट स्वीकार नहीं किए 

# ये नतीजे किसी के गले नहीं उतर रहे-मायावती

# वोटिंग मशीन में गड़बड़ी से बीजेपी जीती

# जिस डाल पर बैठे हैं उसी पेड़ को काटने का काम कर रहे हैं शिवपाल-रणदीप सुरजेवाला

# मुलायम और शिवपाल की फोन पर बात हुई, पार्टी की हार को लेकर चर्चा

# शामली थाना भवन विधानसभा सीट से बीजेपी के सुरेश राणा जीते। उन्होंने बसपा के अब्दुल वारिश को 16708 वोट से हराया।

# सपा कार्यकर्ताओं ने रामगोपाल यादव के खिलाफ नारेबाजी की।

# शिवपाल यादव के घर के बाहर अखिलेश विरोधी नारे लगे।

# केंद्रीय मंत्री स्मृति‍ ईरानी ने कहा- यह मोदी जी के लीडरशिप और अमित शाह जी के हार्डवर्क की जीत है। इस रिजल्ट ने धर्म, जाति, संप्रदाय आदि के बंधन को तोड़ दिया है।

# अमित शाह ने Tweet कर दी बधाई - 'यह प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार विहीन शासन और गरीब कल्याणकारी नीतियों की जीत है।'

# ये मोदी का मैजिक है, वो जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं: BJP की जीत पर बोले मप्र के CM शिवराज

# उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के राठ से भाजपा के मनीष अनुरागी विजयी घोषित किए गए। उन्होंने अपने न‍िकटतम प्रतिद्वंदी ज्ञानदीन को हराया।

# इलाहाबाद की करछना सीट से सपा के उज्ज्वल रमण सिंह 9000 वोटों से जीते। इसके साथ ही सपा का खाता खुला।

# आज ही BJP कार्यकर्ताओं से मिलेंगे PM मोदी और अमित शाह, शाम 4:30 बजे दिल्ली पार्टी ऑफिस में पहुंचने का कार्यक्रम 

# यूपी में बीजेपी की जीत के रुझान पर पार्टी के स्टेट प्रेस‍िडेंट केशव प्रसाद मौर्य ने वर्कर्स के साथ खेली होली।

# अखिलेश यादव आज शाम 5 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।

#शिवपाल यादव का आया बयान कहा अखिलेश के घमंड की हुई हार, मेरा और नेताजी का किया अपमान

#अधूरा था सपा और कांगेस का गठबंधन-शरद यादव

# यूपी में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राजबब्बर ने कहा की इवीएम में गड़बड़ी और धनबल के आधार पर बीजेपी ने जीता चुनाव 

# मुलायम की बहू अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से सपा कैंडि‍डेट हैं। वे मतगणना स्थल के बाहर पार्टी वर्कर्स से मिलीं और कहा- आप सब लोगों ने बहुत मेहनत की है, परिणाम अच्छे आ रहे हैं, जो होगा देखा जाएगा। 

# गोरखपुर और बस्ती मंडल की 41 विधानसभा सीटों में से 36 पर बीजेपी आगे।

# UP से पहला नतीजा: मुस्लिम बहुल सीट देवबंद से जीती BJP, कुंवर ब्रिजेश सिंह ने BSP के माजिद अली को हराया।

# गोण्डा में सातों विधानसभा क्षेत्रों में काउंटिंग की रुझान में भाजपा आगे। यहां के तरबगंज से सपा के मंत्री पंडित सिंह से बीजेपी के प्रेम नारायण पांडेय 8942 वोटों से आगे चल रहे हैं।

# यूपी विधानसभा इलेक्शन पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा- जनता के नि‍र्णय का स्वागत करते हैं। इसमें विकास की हार और वोट बैंक पॉलि‍टि‍क्स की जीत हुई है।

# 1991 के बाद भाजपा को यूपी में मिलेगा पूर्ण बहुमत

# कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए अकेले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए

# बीजेपी की जीत के रुझान पर यूपी में जगह-जगह पार्टी वर्कर्स मना रहे जश्न

# गाजियाबाद और नोएडा की कुल 8 सीटों पर बीजेपी आगे है।

# नोएडा में राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह 15766 वोटों आगे चल रहे हैं।

# लखनऊ कैंट सीट से रीता बहुगुणा जोशी आगे, मुलायम की बहू अपर्णा पीछे

# यूपी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा यह मोदी और अमित शाह की जीत है।

# अखिलेश और मायावती पर निशाना साधते हुए कहा की भुआ और भतीजे ने प्रदेश को खूब लूटा है।

# सीएम पद के लिए कहा संसदीय दल और विधायक दल करेगा चुनाव

# योगी आदित्य नाथ ने कहा सपा और कांग्रेस के गठबंधन को जनता ने नकरा है।

# आदित्य नाथ ने कहा सप और कांग्रेस प्रदेश और देश के लिए किसी काम के नहीं, प्रदेश में सुशासन की स्थापना होगी

# अमेठी विधानसभा में अब तक  सपा के गायत्री प्रसाद प्रजापति.2750, कांग्रेस की अमिता सिंह 964, बीजेपी की गरिमा सिंह को 2603 और बसपा के रामजी मौर्य राहुल को 1099 वोट म‍िले।

# अखिलेश यादव के भाई अनुराग यादव सरोजनी नगर में चल रहे आगे,बीजेपी की स्वाती सिंह तीसरे नम्बर पर

# लखनऊ के बीजेपी दफ्फर में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे है और मोदी मोदी के नारे लगाए जा रहे है।

# वाराणसी के बीजेपी दफ्तर में भी बीजेपी कार्यकर्ता मना रहे जश्न

# गाजियाबाद साहिबाबाद विधानसभा से बीजेपी के सुनील शर्मा पहले राउंड में कांग्रेस के अमरपाल शर्मा से 3000 वोट से आगे।

# शिवपाल यादव जसवंतनगर में पीछे चल रहे हैं।

# बागपत की छपरौली विधानसभा सीट से बीजेपी से सतेंद्र आगे, वहीं बागपत की बड़ौत विधानसभा सीट से भी बीजेपी से कृष्णपाल मलिक आगे।

# दिल्ली बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल

# एसपी दफ्तर में पसरा सन्नाटा

# आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह स्वार सीट से पीछे चल रहे हैं।

# मऊ से मुख्तार अंसारी अब तीसरे नंबर पर हैं। वहां सपा कैैंडिडेंट आगे हैं।

# महराजगंज के नौतनवां सीट से नि‍र्दलीय अमनमणि त्र‍िपाठी आगे चल रहे हैं।

#आगरा में खेरागढ़ सीट पर भाजपा के महेश गोयल आगे।

# बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा है की बीजेपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, साथ ही उन्होंने सीएम पद दावेदार वाले सवाल पर कहा की परिणामों के बाद नाम की घोषणा होगी।

# साझी महाराज ने कहा की संसदीय बोर्ड तय करेगा सीएम का चेहरा

# लखनऊ बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल

# इलाहाबाद के कोरांव सीट से बीजेपी कैंडि‍डेट राजमणि कोल आगे चल रहे हैं। 

# कैंप‍ियरगंज से बीजेपी के फतेह बहादुर स‍िंह आगे चल रहे हैं।

# पडरौना से बीजेपी कैंडिडेट स्वामी प्रसाद मौर्या, अमेठी से  गायत्री प्रसाद प्रजापति, हरदोई से नतिनि अग्रवाल आगे चल रहे हैं। 

# लखनऊ से बीजेपी कैंडडिेट स्वाति सिंह पीछे चल रही हैं।

# मथुरा से बीजेपी के श्रीकांत शर्मा आगे चल रहे हैं।

# डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल-गोरखपुर शहर और गोरखपुर ग्रामीण सीट से व‍िप‍िन स‍ि‍ंंह आगे चल रहे हैं। दोनों बीजेपी कैंड‍िडेट हैं।

#नोएडा से राजनाथ सिंह के बेटे जेपी के पंकज सिंह आगे चल रहे हैं।

#यूपी- 66 सीटों पर आए रूझान, 

#बीजेपी 36, सपा-कांग्रेस 16, बीएसपी 8, अन्य 5

# रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि यूपी में बीजेपी ही सरकार बनाएगी, हमारी पूर्ण बहुमत से एक भी सीट कम नहीं आने वाली है। 

# रामपुर से आजम खान पीछे चल रहे हैं, वाराणसी से अजय राय पीछे चल रहे हैैं, सुरेेेेश राणा आगे चल रहेे हैं।

# शिवपाल यादव ने कहा-काउंटिंग का इंतजार करो, हमारी बड़ी जीत होनी है।

# 5 राज्यों की 690 सीटों पर काउंटिंग शुरू सबसे पहले गिने जा रहे हैं पोस्टल बैलेट, कुछ ही देर में मिलेंगे रुझान

# अखिलेश यादव आज मुकद्दर के सिकंदर बनकर उभरेंगे: नावेद सिद्दीकी

# यूपी: 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे

# सपा-कांग्रेस गठबंधन की आज जीत होगी और हम सीएम के खिलाफ साजिश का खुलासा करेंगे: राजेंद्र चौधरी

हार के बाद बोले अखिलेश, हमें जनता का फैसला स्वीकार

हार के बाद बोले अखिलेश, हमें जनता का फैसला स्वीकार

त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें जनता का फैसला स्वीकार हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद हैं कि नई सरकार भी विकास का काम करेंगी।

नई सरकार हमसें अच्छी सडक़ें बनाएंगी। अखिलेश यादव ने कहा कि  अगर ईवीएम को लेकर शिकायत उठ रही है, तो सरकार को जांच करानी चाहिए।

 उन्होंने कहा कि हमारी साइकिल ट्यूबलैस थी। साथ ही उन्होंने कहा कि सभाओं में तो भीड़ आई हैं,लेकिन नतीजों से हैराल हूं। उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा करने के बाद ही जिम्मदारी लूंगा।

मोदी ने अमरिंदर को दी बधाई

मोदी ने अमरिंदर को दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शानदार जीत मिलने पर पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह को बधाई दी है।

 Follow

Narendra Modi @narendramodi

Spoke to @capt_amarinder & congratulated him on the win in Punjab. Also wished him a happy birthday & prayed for his long & healthy life.

2:16 PM - 11 Mar 2017

मोदी ने कैप्टन अमरिंदर को आज उनके जन्मदिन की भी बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, कैप्टन अमरिंदर सिंह से बात की और पंजाब में जीत के लिए बधाई दी। उन्हें जन्मदिन की भी बधाई दी और उनके लंबे तथा स्वस्थ जीवन की कामना की। 

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है और उनके नेतृत्व में पार्टी दो तिहाई से अधिक बहुमत हासिल कर रही है। 

जनता का फैसला सिर आंखों पर : केजरीवाल

जनता का फैसला सिर आंखों पर : केजरीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रर्दशन पर शनिवार को कहा कि वे जनमत का सम्मान करते हैं और पार्टी भविष्य के लिए अपना अभियान जारी रखेगी। केजरीवाल ने इन राज्यों के चुनावी नतीजों को देखते हुए ट्वीट किया है कि जनता का फैसला सर माथे पर।

सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की। हमारा संघर्ष जारी रहेगा। पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि यह हमारा पहला अनुभव है। अब हमें देखना है कि हमसे कहां चूक हुई। हम राजनीति में नए हैं। हम नंबर गेम को बहुत अच्छी तरह से नहीं समझते। हम कठिन मेहनत में विश्वास करते है।

दिल्ली से बाहर गोवा और पंजाब विधानसभा के लिए पहली बार चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी को इन दोनों ही राज्यों से जीत की काफी उम्मीद थी। मतदान बाद सर्वेक्षणों में भी पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने की बात कही गई थी जिसे देखते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के आवास पर काफी सजावट कर रखी थी हालांकि परिणाम अपेक्षित न आने से जश्न फीका पड़ गया।

हालांकि पार्टी के कई लोगों का अभी भी मानना है कि पंजाब और गोवा के चुनाव नतीजे आम आदमी पार्टी की अपेक्षा के अनुरूप भले ही न हों लेकिन पार्टी की सियासी पहुंच बढ़ी है। इससे  केजरीवाल का कद निश्चित रूप से बढ़ेगा। पार्टी ने दिल्ली के अलावा दूसरे राज्य में पहली बार ठीक-ठाक उपस्थिति दर्ज कराई है।

मायावती बोलीं, बटन कोई भी दबा लेकिन वोट BJP को मिला

मायावती बोलीं, बटन कोई भी दबा लेकिन वोट BJP को मिला

लखनऊ। यूपी विधानसभा के परिणाम को बेहद चौंकाने वाला मानने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा)की मुखिया मायावती ने बीजेपी की जीत का श्रेय वोटिंग मशीन को दिया है। लखनऊ में मायावती ने मीडिया को संबोधित किया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाया। मायावती ने कहा कि बीजेपी ने बीते लोकसभा चुनाव की तरह इस बार यूपी के विधानसभा में भी वोटिंग मशीन को मैनेज किया।

इस बार के चुनाव में ईवीएम में जब भी बटन दबाया गया तो वोट कमल पर भी पड़ रहा था। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ये तो बेहद हैरत करने वाला है कि बीजेपी ने एक की मुसलमान कैंडीडेट खड़ा नहीं किया तथा मुस्लिम बाहुल क्षेत्र में भी बीजेपी को बंपर वाट मिले हैं। मायावती ने कहा कि इस तरह की गड़बड़ी करके भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी ईवीएम मशीन की गड़बड़ी का मुद्दा उठाया गया था।

यूपी के नतीजों पर मायावती का बयान- परिणामों से साफ तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि वोटिंग मशीन में भाजपा  के शिवाय किसी दूसरी पार्टी के वोटों को स्वीकरा नहीं किया है, या फिर अन्य पार्टी के वोट भी भाजपा के खाते में गए। खबरों के मुताबिक मुस्लिम बाहुल इलाकों में भी बीजेपी को वोट गए है, जिससे इशारा मिलता है कि वोटो को मैनेज किया है।

जिस बीजेपी ने एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं मिला फिर भी बीजेपी को वोट मिला है। 2014 में भी ऐसी ही गड़ब़ड़ी की आशंका जताई गई थी वोटिंग मशीन में।  इतना ही नहीं वोटिंग मशीन के संबंध में ये चर्चा आम रही है कि कोई भी वटन दबाया जाए तो वोट कमल पर ही जाएगा। ऐसी ही शिकायत हाल में ही महाराष्ट्र में हुए महानगर पालिका चुनावों में जताई गई थी।

मेडागास्कर: चक्रवात ‘एनाव’ में 38 लोगों की मौत

मेडागास्कर: चक्रवात ‘एनाव’ में 38 लोगों की मौत

टानानारिवो। पूर्वी अफ्रीकी देश मेडागास्कर में चक्रवाती तूफान ‘एनोव’ ने तबाही मचा दी। इस तुफान से अब तक करीब 38 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 180 लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार देश के आपदा प्रबंधन एजेंसी ने  जानकारी देते हुए बताया कि तूफान के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई। एजेंसी ने बताया कि इस तूफान के कारण एक लाख 16 हजार 191 लोग विस्थापित हो गए हैं और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

53 हजार 172 लोग पूरे देश में स्थापित शिविरों में शरण ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जहां भी चक्रवात पहुंचा है वहां पर भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय मौसम पूर्वानुमान सेवा ने बताया है कि हाल के वर्षों में देश में एनावो सबसे खराब तूफानों में से एक साबित हुआ है।
वार्ता

हैप्पी बर्थडे: हजारे ने दिलवाई थी भारतीय क्रिकेट को नई पहचान

हैप्पी बर्थडे: हजारे ने दिलवाई थी भारतीय क्रिकेट को नई पहचान

खेल डेस्क। अपनी कप्तानी में भारत को टेस्ट क्रिकेट में प्रथम सफलता दिलवाने वाले विजय सैमुअल हजारे का जन्म आज ही के दिन 1915 में सांगली मुंबई में हुआ था।

उन्होंने विश्व में भारतीय क्रिकेट को नई पहचान दिलवाई थी। हजारे ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1951-52 में अपनी कप्तानी में भारत को पहली जीत दिलाई थी। हजारे ने भारत की ओर से 30 मैचों में 2,192 रन बनाए थे। जिसमें उनके नाम सात शतक दर्ज। 1960 में पद्म श्री से सम्मानित हजारे का निधन 18 दिसम्बर 2004 को हुआ।

उनके नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बनने की उपलब्धि अपने नाम करने वाले हजारे ने तीन टेस्ट मैच में लगातार शतक भी लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने भारत की ओर से सबसे पहले एक हजार रन पूरे किए थे। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 595 विकेट भी हासिल किए थे।

राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट को इन्हीं के नाम पर विजय हजारे ट्रॉफी रखा गया है। जिसमें रणजी खेलने वाली सभी टीमें हिस्सा लेती हैं। उन्होंने भारत की ओर से 22 जून 1946 को इंग्लैण्ड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। अन्तिम मैच उन्होंने 28 मार्च 1953 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में महाराष्ट्र, मध्य भारत, बड़ौदा और होलकर की ओर से खेल चुके हैं।

राष्ट्रीय राजमार्गो की लम्बाई दो लाख किलोमीटर हो जायेगी : गडकरी

राष्ट्रीय राजमार्गो की लम्बाई दो लाख किलोमीटर हो जायेगी : गडकरी

जयपुर। केंद्रीय राजमार्ग एवं सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि देश में वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई 96 हजार किलोमीटर है जो कि आने वाले समय में बढकर दो लाख किलोमीटर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि दूर दराज इलाकों में ऐसी सडकों का विकास किया जा रहा है, जहां हवाई जहाज भी उतर सकेंगे।

चूरू जिले के सालासल क्षेत्र में दो सडकों के शिलान्यास कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि सरकार ने बडी संख्या में हो रही सडक़ दुर्घटनाओं के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्गो की लम्बाई बढाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि देश में लगभग पांच लाख सडक हादसों में हर साल डेढ लाख लोगों की मौत हो जाती है। वाहनों की संख्या और यातायात का दबाव बढा है। इसलिये सरकार ने वर्तमान राष्ट्रीय राजमार्गो की 96 हजार किलोमीटर की लम्बाई को दो लाख किलोमीटर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी राष्ट्रीय राजमार्गाे में सात हजार किलोमीटर की बढोतरी की जायेगी। सरकार भारतमाला परियोजना के तहत सडक़ों का विकास कर रही है, जिसे हवाई जहाजों के उतारने के लिये हवाई पट्टी के रूप में काम में लिया जा सकेगा। इस अवसर पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और यातायात मंत्री यूनूस खान सहित अन्य लोग मौजूद थे। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.