अजमेर के दरगाह क्षेत्र में नशे का कारोबार पकड़ा, लेडी ड्रग स्मगलर अपने भाई के साथ अरेस्ट

Samachar Jagat | Sunday, 06 Nov 2016 08:33:36 AM
lady drug smuggler arrested with her brother by ajmer police

अजमेर। राजस्थान की अजमेर जिला पुलिस ने शुक्रवार रात दरगाह थाना इलाके में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे का कारोबार करने वाली एक लेडी ड्रग स्मगलर और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। 

यह कार्रवाई प्रोबेशनर आईपीएस मोनिका सेन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने किए। पुलिस ने आरोपियों के घर से भारी मात्रा में अफीम, चरस और गांजा के साथ लाखों रुपए की नकदी भी बरामद की है। महिला और इसका भाई कई सालों से इस काम में लिप्त थे। 

जानकारी के अनुसार दरगाह थाना पुलिस ने मुखबिर सूचना पर इलाके स्थित अंदरकोट में रहने वाली सन्नो उर्फ आरिफा के मकान पर छापा मारा। घर की तलाशी लेने पर पुलिस को साढे तीन किलो गांजा, पांच सौ ग्राम चरस और अफीम बरामद हुई। इसके अलावा 7 लाख 79 हजार रुपए की नकदी भी मिली जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए सन्नो और उसके भाई महमूद को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस के अनुसार दोनों भाई बहन कई दिनों से इस कारोबार में लिप्त है और अजमेर सहित पुष्कर में नशे का माल बेचते है। नशे का कारोबार आरिफा लम्बे समय से संचालित कर रही थी। वह अपने गुर्गो व कूरियर की मदद से अन्दर कोट, दरगाह बाजार इलाके में मादक पदार्थ की पुडिय़ा बेचकर मोटी कमाई कूट रही थी। आरिफा और मेहमद मिर्जा पहली बार पकड़ में आई है।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.