कोहिनूर अपने मूल आकार का अब आधा ही बचा : अनीता आनंद

Samachar Jagat | Friday, 20 Jan 2017 11:35:32 PM
Kohinoor half its original size says Anita Anand

जयपुर। ब्रिटेन में रहनेवाली भारतीय पत्रकार अनीता आनंद ने कहा है कि हम आज जिस कोहिनूर को जानते हैं, वह अपने मूल आकार का अब आधा ही बचा है। राजकुमार अल्बर्ट ने इस हीरे की चमक बढ़ाने के लिए इसे कटवाया था।

पत्रकार ने इस हीरे की दिलचस्प यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि यह बेशकीमती हीरा इंग्लैंड में जहाज से पहुंचा था और लोगों को दिखाने के लिए चमकीले पिंजड़े में रखा गया लेकिन हीरे में चमक नहीं होने की वजह से यह लोगों को प्रभावित नहीं कर पाया।

जयपुर साहित्य महोत्सव के 10वें आयोजन के एक सत्र में अनीता ने कहा, ‘‘इंग्लैंड में लोगों ने कोहिनूर को एक क्रिस्टल का टुकड़ा मानते हुए इसका मजाक उड़ाया क्योंकि यह चमक नहीं रहा था।’’

अनीता ने प्रसिद्ध इतिहासकार विलियम डेलरिंपल के साथ मिलकर ‘कोहिनूर द स्टोरी ऑफ द वल्र्ड्स मोस्ट इनफेमस डायमंड’ किताब लिखी है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.