किशनगढ़ हवाई अड्डे में परीक्षण उड़ान शुरु होगी

Samachar Jagat | Friday, 11 Nov 2016 04:09:18 PM
kishangarh test flight will start

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की मार्बल मंडी किशनगढ़ में निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर परीक्षण उड़ान के लिए अनुशंसा कर दी गई है।

तय कार्यक्रम के अनुसार आगामी जुलाई से हवाई जहाज उडऩा शुरु हो जाएंगे। परिचालन की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर टर्मिनल भवन तथा एटीएस टॉवर का निरीक्षण करने आई संयुक्त निदेशक नीरजा राठी ने डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की स्वीकृति के लिए अपनी रिपोर्ट दे दी है। इसके बाद अजमेर जिला भी हवाई मानचित्र में शुमार हो जाएगा।

गौरतलब है कि सितम्बर 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसका भूमि पूजन किया था। हवाई अड्डे की लागत 264 करोड़ से अधिक आ रही है। इसका क्षेत्रफल 719 एकड़ में है तथा दो किलोमीटर लम्बा एवं चौड़ाई 45 मीटर है। विद्युत लाईन बिछाने पर दो करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किए गए है। टर्मिनल भवन में यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक उपकरण भी लगाए गए है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.