बिट्स पिलानी के कश्मीरी शोधार्थी ने को मिली धमकी, संस्थान छोड़ा

Samachar Jagat | Monday, 24 Apr 2017 04:34:33 AM
Kashmiri researcher of BITS Pilani threatened to quit, institute

जयपुर। झुंझुनूं जिले के पिलानी स्थित प्रतिष्ठित बिड़ला प्रोद्योगिकी संस्थान (बिट्स) की 27 वर्षीय कश्मीरी शोधार्थी को अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर धमकी दी जिसके बाद शोधार्थी को घर लौट जाना पड़ा। शोधार्थी ने तीन सप्ताह पूर्व ही संस्थान में प्रवेश लिया था। 

संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर के बांदीपुरा जिले के रहने वाले हाशिम सूफी ने शुक्रवार सुबह छात्रावास के मुख्य वार्डन को बताया कि जब वह उठा तो उसने दरवाजे और अपने कपड़ों पर धमकी और अपशब्द लिखा पाया। इसके बाद बिट्स पिलानी प्रशासन ने जांच का आदेश दिया।

संस्थान के मीडिया समन्वयक ने बताया, ‘‘छात्र मुख्य वार्डन से मिला था...आज हमें यह जानकारी मिली कि शोधार्थी अपने कमरे में नहीं है और प्रोजेक्ट इंवेस्टीगेटर और संस्थान के अधिकारियों को सूचित किए बगैर संस्थान छोडक़र चला गया है।

उन्होंने बताया कि मामले ने घटना को गंभीरता से लिया है और छात्र मामलों की प्रवर समिति को मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा है।
सूफी फार्मेसी, सांइस एंड इंजीनिंयरिंग रिसर्च बोर्ड :एसइआरबी: में जूनियर रिसर्च फैलो के रूप में संस्थान से जुड़ा था। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.