जयपुर जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए गठित होंगे संयुक्त जांच दल

Samachar Jagat | Tuesday, 06 Dec 2016 09:27:48 PM
Joint Investigation team to set up to prevention of Illegal mining in Jaipur District

जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए संयुक्त जांच दल गठित किए जाएंगे।

जिला कलक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय सुनील भाटी की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां आयोजित एक बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में उपखण्ड स्तर पर संयुक्त जांच दलों का गठन कर जिले में अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। इन जांच दलों द्वारा अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में ओवर लोडिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

संयुक्त जांच दल में प्रशासन, पुलिस, खान, राजस्व, वन एवं परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। बैठक में उपखण्ड अधिकारियों को अपने स्तर पर इन विभागों की बैठक लेकर जांच दलों के गठन के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.