पेड़ काटने से मना करना इस महिला को पड़ा भारी, मिली ऐसी सजा देखकर कांप जाएगी रूह

Samachar Jagat | Monday, 27 Mar 2017 11:29:06 AM
Jodhpur: woman burnt alive

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में दिल को दहला देने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके बारे में सुनकर आपकी रुह तक कांप जाएगी। जोधपुर हरियाढ़ाबा गांव में रहने वाली एक महिला को दंबगों से पेड़ काटने से मना किया तो वो उसे इतना मंहगा साबित हुआ कि उसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी।

जानकारी के अनुसार जोधपुर के हरियाढ़ाणा गांव की महिला इस महिला ने पेड़ कोटने का विरोध किया तो दबंगों ने उसे जिंदा ही जला दिया। वहीं हत्या को लेकर गांव के सरपंच, पटवारी सहित 10 लोगों पर आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार गांव की संकरी सडक़ के विस्तार और निर्माण का काम चल रहा है।

यह सडक़ 28 वर्षीय ललिता के खेत के पास से निकल रही है। वह पिछले कई दिनों से मार्ग में आ रहे पेड़ को बचाने की बात कह रही थी, लेकिन गांव के सरपंच रणवीरसिंह चाम्पावत, पटवारी ओमप्रकाश सहित अन्य लोगों ने ललिता की बात को अनसुना कर दिया। शनिवार को वे पेड़ काटने लगे तो फिर ललिता ने अपनी आवाज बुलंद की।

आरोप है कि इसी दौरान पटवारी की मौजूदगी में सरपंच रणवीर, भैंरुबक्स, बाबू और सुरेश समेत 10 लोगों ने ललिता पर पेट्रोल छिडक़कर उसे जिंदा ही जला दिया। वहीं ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जिन लोगों ने हत्या कि है उन्हे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.