जवाहर नवोदय विद्यालय ने किया सात छात्रों को निष्कासित

Samachar Jagat | Thursday, 20 Apr 2017 07:19:43 PM
Jawahar Navodaya Vidyalaya expelled seven students

जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले के सरदार शहर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रशासन ने बारहवीं कक्षा के उन सात छात्रों को निष्कासित कर दिया है जिन्होंने छात्रावास मेंंं नकदी चोरी के आरोप मेंं नौवीं कक्षा के पांच छात्रों की बेल्ट से पिटाई की थी। 

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य कमल कुमार प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों नकदी चोरी के विवाद में पिटाई करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन ने यह कदम उठाया।

प्रजापत ने रैंगिग से इंकार करते हुए कहा कि सरदार शहर पुलिस थाने में निष्कासित छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। हालांकि निष्कासित छात्र इस साल की अंतिम परीक्षा दे सकेंगे।

थानाधिकारी सरदारशहर ओम प्रकाश गोदारा ने बताया कि गत सोमवार को नकदी चोरी को लेकर हुए विवाद के बाद पांच छात्रों की बर्बर पिटाई को लेकर सात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी छात्र नाबालिग है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.