जयपुर-अलवर में नामी ज्वैलर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे, मार्केट में मचा हड़कंप

Samachar Jagat | Friday, 11 Nov 2016 05:54:36 PM
income tax raids on two renowned jewelers in jaipur and alwar

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर एवं अलवर में आयकर विभाग ने आज ज्वैलर्स की दुकानों पर सर्वे की कार्रवाई की। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर के जौहरी बाजार में नंदकिशोर मेघराज ज्वैलर्स पर विभाग की टीम ने सर्वे की कार्रवाई की। इसी तरह छोटी चौपडी और पांच बत्ती पर महालक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान पर भी टीम ने सर्वे की कार्रवाई की, जिससे सर्राफा बाजार में एक बार हडकंप मच गया। 

इसी प्रकार अलवर में भी विभाग की टीम ने कल्याण ज्वैलर्स की दुकान पर सर्वे की कार्रवाई की। इस दौरान अन्य सर्राफा दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद कर दी। टीम इन ज्वैलर्स के यहां हाल में पांच सौ एवं हजार के नोट बंद करने के बाद काले धन को ज्वैलरी में खपाने आदि की जांच कर रही है। 

टीम के आने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कल्याण ज्वैलर्स पर विभाग की कार्रवाई जारी है और इससे अन्य दुकानदार डरे हुए है तथा अपनी दुकानें नहीं खोल रहे हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.