ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 9वां संस्करण शुरू

Samachar Jagat | Monday, 24 Apr 2017 05:03:04 AM
Great Indian Travel Market Starts 9th Edition

जयपुर। राजस्थान की पर्यटन, कला व संस्कृति राज्य मंत्री कृष्णेन्द्र कौर :दीपा: ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये क्षेत्रीय मार्गों पर हवाई सम्पर्क के लिये निजी एयरलाइंस की हवाई उड़ान की शुुरआत की है । प्रदेश में विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा पर पूरी जिम्मेदारी से ध्यान रखा जायेगा। 

जयपुर में ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार :जीआईटीबी: के 9वां संस्करण के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से सांभरझील, पुष्कर को विकसित किया जा रहा है। इस अवसर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुमन बिल्ला ने कहा कि भारत में पिले वर्ष विदेशी पर्यटकों की संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्वि दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम हर दो साल में टे्रवल और ट्ूरिज्म पर काम्पेटेटिव इंडेक्स जारी करता है। वर्ष 2015 में भारत की रैंक 65वीं थी इस साल पिले माह इसमें 25 पायदान का सुधार हुआ और अब भारत की रैंकिग 40वें पायदान पर है। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.