जनता जल योजना के बिजली बिल सरकार वहन करेगी : माहेश्वरी

Samachar Jagat | Friday, 04 Nov 2016 09:33:14 PM
Govt to deposit electricity bill for Janta Jal Yojana says Maheshwari

जयपुर। राजस्थान की जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा है कि लोगों को निरंतर पानी मुहैया कराने के लिए जनता जल योजना के बिजली के बिल राज्य सरकार जमा कराएगी।

माहेश्वरी आज राजसमन्द में पंचायत समिति स्तरीय जन सुनवाई में यह बात कही। उन्होंने पंचायत समिति क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याएं सुनी और मौके पर उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों को समस्या निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता से क्षेत्र में उपलब्ध कराई जा रही बिजली, खराब पड़े ट्रांसफार्मर एवं मीटर बदलने की समीक्षा की और कहा कि वे जले ट्रांसफार्मर दस दिन में बदले जाने चाहिए।

उन्होंने राजकीय स्कूलों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र से 11 हजार केवी लाईन को शिफ्ट करने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काश्तकारों एवं अन्य लोगों की बिजली सम्बन्धी शिकायतों का तत्काल निराकरण करें।

एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.