अब गोरखनाथ मंदिर में आई कार्ड से होगी कर्मचारियों की एंट्री 

Samachar Jagat | Wednesday, 26 Apr 2017 07:15:31 PM
Gorakhnath temple will issue Identity Card to all employees

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के मद्देनजर प्रबंधन समिति ने सभी नियमित कर्मचारियों के लिए पहचान पत्र जारी करने का निर्णय लिया है।

गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखनाथ परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ऐसे में मंदिर परिसर में आने वाले हर व्यक्ति पर निगरानी में लगे सुरक्षाकर्मियों द्बारा पैनी नजर रख रही जा रही है। 

मंदिर प्रबधन ने वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों की सुविधा के लिए पहचान पत्र जारी करने का निर्णय लिया है। पहचान पत्र बनने से जहां सुरक्षाकर्मियों को मंदिर कर्मचारियों को पहचानने में आसानी होगी वहीं मंदिर के नियमित कार्य में भी व्यवधान नहीं होगा। 

आधार कार्ड से होगा लिंक
केसरिया रंग का यह पहचान पत्र कर्मचारियों के आधार कार्ड से लिंक होगा जिससे जरूरत पड़ने पर सुरक्षा एजेंसियां पल भर में ही उनका ब्यौरा हासिल कर सकेंगी। 

यह भी पढ़ें-

चिता की अग्नि अभी ठंडी भी नहीं हुई और सियासत शुरू

एमसीडी चुनावः तीनों निगम पर भाजपा का कब्जा, मोदी लहर बरकरार

अशोक गहलोत को दोहरी जिम्मेदारी, गुजरात प्रभारी और एआईसीसी महासचिव बने

फैमिली में फूट रही हार की वजह: अखिलेश यादव



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.