आज से फिर आमजन के लिए खुलेगा 'स्मृति वन' वन विभाग ने कहा, घबराएं नहीं सावधान रहें

Samachar Jagat | Thursday, 16 Mar 2017 11:51:21 AM
From today, will open for the 'Smriti Van' forest department said, do not worry, be careful

जयपुर । पैंथर का मूवमेंट होने के कारण पिछले कुछ दिनों से बंद स्मृति वन को आमजन के लिए फिर से खोल दिया है। जिस क्षेत्र में पैंथर का विचरण है उस क्षेत्र में आवागमन को बंद रखा गया है। वन विभाग की बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया है। उपवन संरक्षक सोनल जोरिहार ने बताया कि स्मृति वन झालाना से लगता हुआ है। 

यह क्षेत्र पूर्व काल से ही पैंथर्स एवं अन्य वन्यजीवों का आवास रहा है। आबादी एवं आधुनिकरण के कारण स्मृति वन एवं झालाना अलग हो गए हैं। उन्होंने बताया की पगमार्क और कैमरा टै्रप की तस्वीरों के अनुसार इन दिनों स्मृति वन में पैंथर्स का आवागमन है। 

संभवत वे झालाना से भटककर अपने क्षेत्र की तलाश में आए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से स्मृति वन को आमजन के लिए बंद कर दिया था, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शांत क्षेत्र हो जाने के कारण पैंथर्स यहां वास करने लग गए हैं। इन सब बातों को गौर करते हुए गुरुवार से आमजन को स्मृति वन में सुरक्षित क्षेत्रों में भ्रमण की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा पुलिस प्रशासन से भी सहयोग मांगा गया है। साथ ही विभाग के कर्मचारी एवं वन्यजीव विशेषज्ञ पैंथर की ट्रेकिंग कर एक रिपोर्ट पेश करेंगे।

सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग के निर्देश:

सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेगा स्मृति वन।
जिस क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट है,उस क्षेत्र में आवागमन बंद रहेगा।
सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में जगह-जगह साईन बोर्ड लगाए गए हैं तथा टिकिट के साथ एक पम्पलेट का भी वितरण किया जाएगा।
स्मृति वन में पैंथर्स का आवागमन है सावधानी बरतें।
कहीं भी अकेले ना घूमें, तय स्थानों पर ही भ्रमण करें।

निर्धारित पाथ वे पर ही चलें, पथ से हटकर जाने पर खतरा हो सकता है।
भ्रमण करने वाला अपने जोखिम पर ही स्मृति वन में प्रवेश करेगा। किसी प्रकार की अनहोनी पर विभाग जिम्मेदार नहीं है।

स्मृति वन के आसपास के इलाके में सूर्यास्त के बाद अकेले बाहर ना निकले एवं बच्चों को बाहर न निकलने दें।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.