अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने के आरोप में चार गिरफ्तार

Samachar Jagat | Monday, 31 Oct 2016 08:00:32 AM
Four charges of illegal arms trafficking arrested

इन्दौर। मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर के राउ थाना पुलिस ने कल अवैध हथियारो की खरीद-फरोख्त करते चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच देशी पिस्टल, तीन 12 बोर के देशी कट्टे और 5 जिंदा कारतूस बरामद की हैं।

उप पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली की कुछ बदमाश रंगवासा किभष्कधा धाम नगर के पास में अवैध रुप से हथियार बेचने और खरीदने के लिये आने वाले हैं।

इस सूचना पर मुकेश गिरी (32) निवासी धार, मुकेश राठौर (39) निवासी उज्जैन, टीपू खान (22) निवासी इन्दौर, बरकत शाह (34) निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पूछताछ में इस धंधे संलिप्त इनके अन्य साथीयों के बारें में पता चलने तथा उनसे हथियार मिलने की संभवाना है। इन आरोपियों के तार भसघाना जिला धार से जुड़े है। यह कम कीमत में अवैध हथियार लाकर यहां बेचते थे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.