ओडिशा के पूर्व मंत्री की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Samachar Jagat | Tuesday, 06 Dec 2016 05:43:18 PM
former odisha minister lalit mohan gandhi death from hit by train

भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मंत्री ललित मोहन गांधी की आज सुबह नुआपाड़ा जिले में खरियार रोड़ रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। 

गांधी चलती ट्रेन में चढऩे का प्रयास कर रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वह पटरियों के बीच जा गिरे। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि पूर्व मंत्री पुरी-दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस से तितिलागढ से रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान खरियार रोड़ पर वह चाय पीने के लिए ट्रेन से उतरे लेकिन उनके चढऩे से पहले ट्रेन चल पड़ी। उन्होंने हड़बड़ी में ट्रेन में चढऩे की कोशिश की लेकिन उनका पैर फिसल गया और वह पटरियों के बीच गिर पड़े। 

गांधी को गंभीर हालत में तुरंत नुआपाडा अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। गांधी वर्ष 1977 और 1980 में तितिलागढ़ विधानसभा क्षेत्र से जीत कर आए थे तथा सूचना प्रौद्योगिकी, जनसंपर्क और युवा मामलों के मंत्री रहें।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.