कृषि क्षेत्र को सिचाईं के लिये 10 घंटे तथा घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं को मिलेगी 24 घंटे बिजली

Samachar Jagat | Saturday, 11 Feb 2017 06:00:01 AM
For agricultural irrigation, domestic and industrial consumers will 10 hours to 24 hours of power

भोपाल। मध्यप्रदेश में अधिकतम बिजली की माँग के बावजूद कृषि क्षेत्र को सिचाईं के लिये 10 घंटे और घरेलू व्यावसायिक एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली सप्लाई की जायेगी।

प्रदेश में वर्तमान रबी सीजन में 33 दिन बिजली की माँग 11 हजार मेगावाट से ऊपर है और यह पिछले एक पखवाड़े से 10 हजार 500 मेगावाट से ऊपर चल रही हैं तथा इसकी पूर्ति बराबर की जा रही है।

रबी सीजन में अभी तक कुल 51 दिन 10 हजार मेगावाट एवं 33 दिन 11 हजार मेगावाट के ऊपर बिजली की माँग बनी रही और इस माँग की सफलतापूर्वक सप्लाई की जा रही है। 

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 33 दिनों में से 20 दिनों तक लगातार 11 हजार मेगावाट या इससे ऊपर बिजली की माँग बनी रही। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.