बांदा में अवैध खनन में लिप्त पांच पुलिसकर्मी निलंबित

Samachar Jagat | Saturday, 25 Mar 2017 09:12:53 AM
Five policemen suspended indulged in illegal mining Banda UP

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा के पुलिस अधीक्षक ने अवैध खनन में संलिप्त पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिक्षा ने आज यहां बताया कि गिरवा-बरौघा (मध्यप्रदेश)और मटौध-गौरिहार सीमा बैरियर के निरीक्षण के दौरान कांस्टेबल विनोद यादव, धर्मेन्द्र यादव, मोहन पाल भसह और मटौध गौरिहार सीमा पर तैनात कांस्टेबल जितेन्द्र भसह, सूर्यपाल भसह को अवैध खनन मामले में प्रथम ²ष्टया दोषी पाये जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरवा और मटौध मार्ग पर पडऩे वाली चौकियों के प्रभारियों समेत डायल 100 पर तैनात पुलिस की भी भूमिका की जॉंच के आदेश दिए गए हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र में काफी समय से अवैध खनन किया जा रहा है और स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत किए जाने पर भी पुलिस एवं प्रशासन ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.