प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग, करोड़ों की मशीनें जली

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Feb 2017 04:12:25 PM
Fire in Printing press, burned millions Machines

जयपुर। राजधानी जयपुर में मंगलवार को एक नामी प्रिंटिंग प्रेस में आग लग गई। आग लगने के कारण वहां रखी करोड़ों रुपए की मशीने के साथ-साथ वहां रखे जरूरी कागजात भी आग में जलकर स्वाह हो गए। जानकारी के अनुसार जयपुर के एमडी रोड पर स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में मंगलवार को आग लग गई। इस आग ने देखते ही देखते पूरी प्रेस को ही अपनी चपेट में ले लिया।

आग के कारण लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। वहीं प्रेस में रखे कागजों के कारण आग ने कुछ ही समय में इतना विकराल रूप ले लिया। वहीं सूचना पर पहुंची दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस दौरान वहां के मालिक भी सूचना पर प्रेस में पहुंचे। वहीं स्थानिय लोगों के अनुसार अचानक लगी इस आग में प्रिंटिंग प्रेस की बिल्डिंग में करीब दो धमाके हुए। इस धमाकों के कारण आस-पास के लोग डर गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों में यह डर बैठ गया कि अगर आग फैल गई तो उनके घरों को भी अपनी चपेट में ले लेगी।

टला बड़ा हादसा : जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 3 बजे के करीब हुआ था। इस समय इस प्रेस में कोई भी व्यक्ति नहीं था। वहीं सूचना पर पहुंची दमकलों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया और उसकों फैलने से रोका। अगर ये सब नहीं होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।


विधानसभा बजट सत्र: जल परियोजना में विलंब और भ्रष्टाचार को लेकर हंगामा

एक और मासूम बनी दरिंदे की हवस का शिकार

ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपी झारखंड से किए गिरफ्तार

बैतूल: सापना जलाशय से युवक-युवती का शव बरामद

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.