तमिलनाडु: नौका हादसे में एक और शव बरामद, मरने वालों की संख्या हुई 10

Samachar Jagat | Monday, 27 Feb 2017 02:00:02 PM
 ferry disaster Another body found, The death toll 10

तूतुकुडी। दक्षिणी तमिलनाडु में रविवार को हुए नौका हादसे में सोमवार को एक 12 वर्ष की बालिका का शव मिलने के बाद मरने वालों की संख्या बढक़र 10 हो गई है। तमिलनाडु दमकल एवं राहत सेवाओं के उप निदेशक पी सरवनकुमार ने बताया कि सोमवार सुबह मनापाद तट पर 12 वर्षीय अभिनया का शव बरामद किया गया है।

रिस्तों को किया फिर तार-तार, चाचा ने ही लूटी अपनी भतीजी की अस्मत

इसके बाद शवों की तलाशी का काम रोक दिया गया है, क्योंकि अब किसी के मिलने की संभावना नहीं है। हालांकि जरूरत पडऩे पर खोज अभियान फिर शुरू किया जाएगा। इस बीच राज्य के तटीय सुरक्षा पुलिस बल ने मामला दर्ज कर इस नौका के मालिक सेल्वराज और नौका चालक की तलाश शुरू कर दी है।

आरक्षण की मांग को लेकर करणी सेना ने निकाली रैली

पर्यटकों को ले जा रही यह नौका रविवार देर शाम एक ऊंंची लहर की चपेट में आकर पलट गई थी। इस हादसे में पांच महिलाओं और तीन बच्चों सहित कुल नौ लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय मछुआरों ने नौका सवार 11 लोगों को बचा लिया और इनका तिरूचेंदुर के सरकारी तथा निजी अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं सोमवार को मिले बालिका के शव के बाद अब मरने वालों की संख्या बढक़र 10 हो गई है।
वार्ता


सुप्रीम कोर्ट पहुंचा राजस्थान का गुर्जर आरक्षण मामला पहुंचा

सडक़ हादसे में एक मासूम बच्चे सहित तीन की मौत

तीन दिन के बाद आज से शुरू हुआ विधानसभा सत्र

 



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.