मोबाइल रेडिएशन पर अंकुश लगाने के हर संभव प्रयास : सराफ

Samachar Jagat | Tuesday, 07 Mar 2017 05:24:21 AM
Every possible effort to curb mobile radiation: Saraf

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंंत्री काली चरण सराफ ने बताया कि मोबाइल रेडिएशन एवं जल जनित बीमारियां नहीं हो इसके लिए मोबाइल टावरों की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है।

सराफ ने शून्यकाल में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि रेडिएशन को रोकने के लिए जिला एवं ब्लाक स्तर पर कमेटियां गठित की हुई है। यह कमेटियां समय समय पर जांच कर अपनी रिपोर्ट भेजती हैं।

इससे पहले नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन् कृपलानी ने कहा कि मोबाइल टावर लगाने की मंजूरी निकाय विभाग वर्ष 2012 में बनायी गयी नीति के मंजूरी देता है। यह नीति संभागीय स्तर के लिए बनायी गयी थी लेकिन अब इस नीति को कस्बे तक लागू कर दी गयी है। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.