प्रतिबंधित औषधियों एवं नशीली दवाईयों की रोकथाम पर होगी कार्रवाई

Samachar Jagat | Tuesday, 15 Nov 2016 08:30:26 PM
drug controller will take action agaist banned and prevention of drug

जयपुर। औषधि नियत्रंक ने राजस्थान में प्रतिबंधित औषधियों एवं नशीली दवाईयों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

औषधि नियत्रंक अजय पाठक ने आज बताया है कि समस्त सहायक औषधि नियत्रंक एवं अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करे।

उन्होंने इस संबंध में की जाने वाली कार्रवाई के लिए नारकोटिक्स ब्यूरों एवं क्षेत्र में संबंधित पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.