घने कोहरे के कारण जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर टकराए एक दर्जन वाहन

Samachar Jagat | Wednesday, 07 Dec 2016 12:25:31 PM
dozen vehicles collided on jaipur agra national highway due to dense fog

जयपुर। राजस्थान के जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर आज सुबह घने कोहरे के कारण एक-एक कर दस से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए लेकिन किसी जनहानि की कोई जानकारी नही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नेशनल हाईवे नंबर 11 पर जयपुर से मेहंदीपुर बालाजी की ओर ठीकरिया गांव के पास कोहरे के कारण इन वाहनों में हुयी टक्कर में एक गैस टैंकर भी शामिल है लेकिन किसी तरह की कोई जनहानि नही होने से लोगों ने राहत की सांस ली। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सुबह-सुबह बेहद कोहरा था। सवेरे क्षेत्र में 10 मीटर से भी कम विजिबिलिटी होने के कारण आगे चलने वाले एक भी वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे। इसी दौरान एक वाहन ने अचानक ब्रेक लगाए। इसके बाद पीछे चल रहे वाहन संतुलन नहीं बना पाए और एक-एक कर पीछे के वाहन भिड़ते चले गए।

इस मार्ग पर अभी कोहरे में कमी आयी है और अब विजिबिलिटी बढ गयी है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.